अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़ गाडरवारा
शनि जयंती पर हुए विविध आयोजन
गाडरवारा। बीते गुरुवार को स्थानीय बोदरी नाका स्थित शनि मंदिर में शनि जयंती धूमधाम से मनाई गई। गुरुवार को सुबह से ही शनि मंदिर में शनि भक्तों का आना शुरू हो गया था । शनि मंदिर में शनि भक्तों ने तेलाभिषेक कर पूजन अर्चना करते हुए हवन एवं महाआरती में भी सहभागिता की । शनि भक्त मंडल द्वारा श्रद्धालुओ के लिए खिचड़ी प्रसादी एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ने प्रसाद लिया । शनि मंदिर से जुड़े प्रहलाद उपाध्याय ने बताया कि प्रतिवर्ष हम लोग शनि जयंती पर विविध आयोजन करते है । खासतौर पर भंडारे एवं रात को महाआरती एवं हवन पूजन के आयोजन में अनेक श्रद्धालु शामिल होते है। उल्लेखनीय है कि इस मंदिर का निर्माण बोदरी नाका पुलिस चोकी के ठीक सामने किया गया था यहां शनि साधिका डॉ विभा श्री के प्रवचन कार्यक्रम भी 2 बार आयोजित हो चुके है इसके अलावा यहां नवग्रह वाटिका भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यहां प्रत्येक शनिवार को बड़ी संख्या में क्षेत्रीय श्रद्धालु पूजन हेतु आते हैं