अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़ गाडरवारा
बिना हरिकृपा के संतों का सत्संग नही मिलता — रविकांत मिश्रा रसिक
संगीतमय श्रीमद भागवत कथा में हो रही भक्तिरस के आनंद की वर्षा
गाडरवारा। नगर के समीपी ग्राम सांगई में 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा से माहौल धर्ममय बना हुआ है । कथा में प्रतिदिन सांगई सहित आसपास के ग्रामीण शामिल होकर पुण्यलाभ ले रहे हैं । बीते गुरुवार को कथा के पांचवे दिन आरती के बाद कथावाचक पंडित रविकांत मिश्रा रसिक ने भगवान कृष्ण के जन्म के बाद की कथा सुनाते हुए कहा कि दुष्ट कर्म एवं विचार बहुत दिनों तक साथ नही देते है एक दिन अंत जरूर होता है। उन्होंने कहा कि धर्म का विरोध एवं माता पिता का विरोध जो करता है उसे समाज मे अपयश मिलता है। संत आचार्य एवं ब्राह्मण का हमेशा सम्मान करना चाहिए यदि उनका अपमान होगा तो कंस की तरह रोना होगा। जीवन में सफलता के लिए संत महात्माओं का सत्संग जरूरी है जो सिर्फ हरिकृपा से ही मिलता है। कथा में उंन्होने आगे कहा कि श्रीमद भागवत कथा से समाज मे सुधार होना चाहिए तभी कथा आयोजन की सार्थकता है। विदित हो कि कथा में प्रतिदिन संगीतमय प्रवचनों में श्रद्धालु झूमकर नाचते है। कथा के पांचवे दिन तेंदुखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह पटैल सहित बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।