न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने आज क्षेत्र के ग्राम बिग्गा बास रामसरा में रात्रि चौपाल का कर जनसुनवाई का आयोजन किया उमा मितल ने श्री वीर बिग्गाजी गौशाला का निरीक्षण कर गौशाला में गौवंश के लिए भीषण गर्मी के दौरान पेयजल की निर्बाध आपूर्ति हेतु गौशाला प्रबंधक को निर्देश दिए। तत्पश्चात पंचायत भवन में रात्रि चौपाल में जनसुनवाई के माध्यम से ग्रामीणों से प्राप्त परिवादों का उपस्थित समस्त विभागों के प्रतिनिधियों से जानकारी लेकर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। ग्राम अमृतवासी की तरफ से आने वाली विद्युत लाइन के बार बार होने वाले फॉल्ट को ठीक करने हेतु विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता को ढीले तारों को त्वरित ठीक करवाने के निर्देश दिए। गांव में पशु चिकित्सक के रिक्त पद के चलते पशुओं के इलाज में होने वाली देरी की समस्या हेतु उपखंड अधिकारी ने ब्लॉक पशु चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर उत्तम भाटी को मोबाइल पशु चिकित्सा की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत करवाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत में बने जलहौज एवं वाटर टैंक का निरीक्षण किया। तथा हीट वेव से बचाव हेतु बिजली, पानी एवं मेडिकल विभाग को आपस में समन्वय स्थापित कर अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया।
उपखंड अधिकारी उमा मितल ने किया श्री वीर बिग्गाजी गौशाला का निरीक्षण
उपखंड अधिकारी उमा मितल ने किया श्री वीर बिग्गाजी गौशाला का निरीक्षण दिए दिशा निर्देश
उपखंड अधिकारी उमा मितल ने किया रात्रि चौपाल में जनसुनवाई का आयोजन
रात्रि चौपाल जनसुनवाई में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीण