रिपोर्ट “अनुज कुमार सिंह तोमर” बदायूं उत्तर प्रदेश
• जमीनी विवाद मे छोटे भाई की हत्या करने वाले बङे भाई को मात्र कुछ ही घण्टों के भीतर मय आलाकत्ल दांव के गिरफ्तार किया गया।
बदायूं आज दिनांक 06.06.24 को वादी किशोरी पुत्र नत्थू लाल निवासी बगुलीनगर थाना बिनावर बदायूँ द्वारा थाना बिनावर पर तहरीर देकर अवगत कराया गया कि मेरा छोटा भाई मुलायम सिंह अपने हिस्से की जमीन बेचने को बेचना चाहता था जिससे मेरा बङा भाई पिछले कई महीनों से नाराज चल रहा था । इसी बात को लेकर बीती रात मेरे छोटे भाई मुलायम की हत्या मेरे सगे बङे भाई रामअवतारी द्वारा कर दी गयी है तथा लाश सोनपाल के खेत मे पङी हुई है। तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 213/2024 धारा 302 भादवि बनाम रामअवतारी पुत्र नत्थू निवासी ग्राम बगुली नगर थाना बिनावर बदायूँ पंजीकृत किया गया । थाना बिनावर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर जाकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण करते हुये शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया । आलोक प्रियदर्शी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर, बदायूँ के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर बदायूँ के नेतृत्व में थाना बिनावर पुलिसद्वारा मात्र कुछ ही घण्टों के भीतर जमीनी विवाद मे अपने सगे भाई की हत्या करने वाले अभियुक्त रामअवतारी पुत्र नत्थू निवासी ग्राम बगुली नगर थाना बिनावर बदायूँ को गंगा एक्सप्रेसवे अण्डर पास पुलिया के नीचे से समय 11.50 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की निशांदेही पर आलाकत्ल दांव बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।