न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दहेज के मामले आये दिन सामने आ रहे है दहेज के इन लोभियों का हर एक दिन महिला शिकार होती है इस क्रम आज श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कम दहेज देने मारपीट करके घर से निकालने पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़िता मांगी देवी ने थाने पहुंचकर अपने ससुराल वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। महिला ने आरोप लगाते हुए बताया की हम दोनो बहनों की शादी एक ही परिवार में हुई है उनको दहेज के लिए लगातार परेशान किया जा रहा है। ससुराल पक्ष द्वारा दो लाख रुपये नगद तथा दो मोटरसाइकिल की मांग कर रहे है जब हमने कहा कि हमारे परिवार ने हैसियत से बढ़कर दिया है अब मना करने पर हमारे साथ मारपीट करके घर से निकाल दिया पुलिस ने लूणकरणसर निवासी आरोपी लिछुराम राजेन्द्र छोगा राम सुभाष गुड्डी देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की जाँच सब इंस्पेक्टर धर्मपाल को सौपी गई हैं !