न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
कस्बे के योग लोकप्रिय ओम कालवा लगातार दसवें
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ब्लॉक कार्यक्रम के मुख्य योग प्रशिक्षक नियुक्त : आयुर्वेद विभाग बीकानेर
श्री डूंगरगढ़। आयुर्वेद विभाग जिला उपनिदेशक नंदलाल मीणा ने कस्बे के ओम योग सेवा संस्था के डायरेक्टर योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा को लगातार दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ब्लॉक कार्यक्रम के मुख्य योग प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। उनके साथ ब्लॉक नोडल प्रभारी डॉ संजय बुडानिया रहेगें। कस्बे के योग लोकप्रिय ओम कालवा जो पिछले नौ सालों से ब्लॉक का भव्य योग दिवस समारोह के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा देते आ रहे हैं। इनकी मेहनत लगन और सेवा को देखते हुए उपखण्ड के भव्य योग समारोह की कमान सौंपी है। 10वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस योग प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास भी ओम कालवा व नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, राकेश कुमार पडिहार, दामोदर बोहरा, योगिता कालवा, योगानंद कालवा व उनकी सहयोगी योगा टीम करवाएगी। इस बार “महिला सशक्तिकरण के लिये योग” की थीम रखी गई है। महिला सशक्तीकरण को बेहद आसान शब्दों में परिभाषित किया जा सकता है कि इससे महिलाएं शक्तिशाली बनती है जिससे वह अपने जीवन से जुड़े सभी फैसले स्वयं ले सकती है और परिवार और समाज में अच्छे से रह सकती है। समाज में उनके वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने के लिए उन्हें सक्षम बनाना महिला सशक्तीकरण है।
आयुर्वेद विभाग बीकानेर ने जारी किया आदेश