• पत्नी ने ब्लेट से पति पर किया हमला पूरा मामला हरचन्दपुर थाना क्षेत्र का है
रायबरेली हरचंदपुर थाना क्षेत्र के दतौली निवासी शैलेन्द्र सिंह निवासी ने हरचंदपुर थाने में अप्लीकेशन देते हुए बताया कल रात को हम ड्यूटी से आकर खाना पीना खाकर लेटे थे हमारी पत्नी प्रीती सिंह निवासी बलाई मऊ थाना हरचन्दपुर ने रात में ब्लेड से मेरे ऊपर हमला कर दिया जिससे मेरे ऊपर गम्भीर चोटे आई हमारा और प्रीती सिंह का कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है ।कल इनके भाई जबरदस्ती हमारे घर छोड़कर गये हम उस समय घर पर नहीं थे।