रिपोर्टर का नाम – देवेन्द्र पंडियार
जनपद- मंदसौर
थाना सिटी कोतवाली पुलीस की तत्परता की कार्यवाही ने 2 साल की बच्ची को अपने परिजनो से मिलाया।
घटना का संक्षिप्त विवरण- पुलिस थाना सिटी कोतवाली पर दिनांक 5-6-24 को दो अज्ञात व्यक्ति, एक दो वर्ष की बालिका को थाना पर लेकर आए और बताया कि यह बालिका गांधी चौराहा के पास अकेली रो रही थी। इसके आसपास कोई परिजन नहीं थे। इसके साथ कोई दुर्घटना ना हो जाए इसलिए हम इसे लेकर थाने पर आवश्यक कार्यवाही हेतु लेकर आए हैं। उक्त बालिका को सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा बड़ी ही प्रेमपूर्वक तरीके से थाना सिटी कोतवाली पर बैठाया, जो बच्ची अपने माता-पिता का नाम भी नहीं बता पा रही थी। इस पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा बच्ची के फोटो को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया एवं तत्काल संबंधित क्षेत्र की चीता मोबाइल व वायर लेस द्वारा सुचना को आस पास के थानो पर प्रसारित किया की किसी बच्ची के गुम होने की सुचना किसी थाने पर प्राप्त होती है तो कोतवाली थाने से संपर्क किया जावे एवं थाने से महिला आरक्षक का बल गांधी चौराहा एवं शासकीय अस्पताल मदंसोर के पास पूछताछ व पतारसी हेतु रवाना किया।