Advertisement

ललितपुर, श्रीकृष्ण बाल लीला का वर्णन सुन श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध, क्षेत्र भर से जुटे सैकड़ों भक्त

ललितपुर उतर प्रदेश से अरविंद कुमार पटेल की रिपोर्ट 

ललितपुर, श्रीकृष्ण बाल लीला का वर्णन सुन श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध, क्षेत्र भर से जुटे सैकड़ों भक्त

साथी कलाकार परमानन्द योगी के भजनों पर झूमे श्रोता 

मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं पंडित कृष्ण मुरारी ( विष्णु त्रिवेदी जी ) जी कथा वाचक 

satyarath.com ललितपुर जिले के नाराहट क्षेत्र के खिरिया उबारी में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस पर श्री कृष्णा बाल लीला का वर्णन क्षेत्र भर से आए श्रुथावों ने ने बड़े भक्ति भाव के साथ कथा का श्रवण किया जहां भगवान श्री कृष्ण के जीवन व उनकी लीलाओं से लोगों को अवगत कराया जा रहा है। इस दौरान कथा वाचक पंडित कृष्ण मुरारी विष्णु त्रिवेदी जी ने ग्राम पंचायत खिरिया उबारी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव में श्रद्धालुओं से कहा कि बिहारी जी की महफिल, बिहारीजी सजाते हैं, जिनको बुलाते हैं, वे ही सुन पाते हैं। जिनमें सच्ची भक्ति है, वहीं कथा श्रवण करने पहुंच जाते हैं। इसलिए जहां भी कथा चल रही हो वहां बिना बुलाए ही कथा श्रवण करने चले जाना चाहिए मन पवित्र होता है उन्होंने आगे कहा कि दांपत्य जीवन की मधुरता में स्त्री और पुरुष दोनों का पूरा सहयोग बताया। उन्होंने कहा कि जग में नारियों का महत्वपूर्ण स्थान है। यहां तक कि शास्त्रों में नारी को गृहलक्ष्मी, ब्रह्मविद्या ,रिद्धि सिद्धि ,कामधेनु ,श्रद्धा, पवित्रता आदि कहा गया है शास्त्रों में भी मिलता है “यत्र नारी पूज्यंते, तत्र रमंते देवता “।नारी के साथ जुड़ा होने से ही पुरूष का महत्व है। नारी हर रूप में आदर करने योग्य है। नारी माता के रूप में गौरव मयी जननी है। पत्नी के रूप में सहभागी है, बहन के रूप में भाई के मस्तक पर तिलक करके गौरवान्वित करती है। पुत्री के रूप में घर की शोभा है, नारी हर रूप में आदर करने योग्य है कृष्ण भगवान की लीलाओं का बताया भागवत कथा में कृष्ण भगवान की बाल लीला, माखन चोरी, गोपियों संग नटखट लीला, गोवर्धन पर्वत को धारण करना, इंद्रा का मन मर्दन की कथा महाराज ने विस्तार से सुनाया। श्रीकृष्ण बाल लीला की कथा सुनकर श्रद्वालु भगवान कृष्ण की जय जयकार कर भाव विभोर होकर झूम उठे। इस कथा का श्रवण करने क्षेत्र भर से सैकड़ों भक्त जुट रहे हैं आयोजन श्री श्री 1008 श्री हनुमान गढ़ी खिरिया उबारी में आयोजित किया जा रहा है जिसमें समस्त ग्रामवासियों सहयोग से साथ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा व कथा समापन के दौरान समस्त जिले भर की प्रभात फेरी मंडली को सादर आमंत्रण किया बही साथी कलाकारों ने भी शानदार नए-नए भजनों पर दी प्रस्तुति श्रद्धालु झूम नाचने को मजबूर कलाकार परमानन्द योगी अजय योगी हरगोबिंद सेन सहित समस्त ग्रामवासियों की रही मौजूदगी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!