रिपोर्टर-प्रकाश चंद मिश्रा
विदिशा मध्यप्रदेश
कलेक्टर एवं एसपी विदिशा द्वारा आभार साधुवाद अभिव्यक्त।
लोकसभा निर्वाचन संपूर्ण प्रक्रिया के संपादन में प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष सहयोगियों के प्रति कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से साधूवाद अभिव्यक्त किया है।
अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने कहा जिले में एक बार फिर से विदिशा जिले की टीम के द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024, के अंतर्गत मतगणना कार्य शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न व शीघ्रतम बिना किसी त्रुटि के संपन्न कराया गया।
जिले के मुखिया श्री बुद्धेश कुमार वैद्य एवं पुलिस कप्तान श्री दीपक कुमार शुक्ला के कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन के लिए साधुवाद व हार्दिक बधाई अभिव्यक्त करते हुए अपर कलेक्टर श्री डामोर ने मिडिया बंधुओं के साथ साथ जिले की पूरी टीम सभी एआरओ उनकी टीम, सभी नोडल, उनकी टीम, नगर पालिका सीएमओ, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, खाद्य, सीएमएचओ, सीएस ,
फूड सेफ्टी, सारे एलओ, पुलिस विभाग, जनसंपर्क, डीआईओ उनकी टीम,लोकसेवा प्रबंधक, ई गवर्नेंस, पीडब्ल्यूडी, ईएनडीएम, टेंट शामियाना वेंडर, सीसीटीवी कैमरे की टीम, मास्टर ट्रेनर्स, निर्वाचन, कोषालय की पूरी टीम, सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया के सभी साथी, सभी विभागीय अधिकारियों के वाहन चालक, सुरक्षा कर्मी तथा अन्य सभी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहभागिता करने वाले सभी साथियों को इस अवसर पर साधुवाद एवं हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं संप्रेषित करते हुए ऐसी टीम वर्क की मिसाल कायम रखें