ब्यूरो रिपोर्ट
लोकेशन:बलरामपुर
अंग्रेजी शराब तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्यवाई.!!
बलरामपुर जिले के बसंतपुर पुलिस ने बड़ी संख्या में अवैध अंग्रेजी शराब की जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की है मुखबिर से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि मध्य प्रदेश से शराब लेकर उत्तर प्रदेश के रास्ते होते हुए बलरामपुर जिले में लाया जा रहा है जिस पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई करने में सफलता हासिल की है।
दरअसल जिले के बसंतपुर पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी पर कार्यवाई की है पुलिस को एक अज्ञात कार में बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार गांव में जंगल के रास्ते मध्य प्रदेश से शराब लेकर उत्तर प्रदेश के रास्ते से होते हुए बलरामपुर जिले में खपाने की फिराक से लाया जाने की पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और रास्ते पर घेराबंदी की पुलिस को घेराबंदी करते देख तस्कर कार को वापस की ओर लेकर तेजी से भागने लगे जहां पेड़ वहान जा टकराई जिसका फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गए फिलहाल मौके से पुलिस ने एक कार सहित १७ पेटी अंग्रेजी शराब जप्त की है जप्त सामग्री की कीमत लगभग ३ लाख २२ हजार बताई गई जिसका खुलासा बसंतपुर थाना प्रभारी ने की है।