Advertisement

ललितपुर : पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण।

www.satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव

दि 05/06/2024

जिला ललितपुर जगह ललितपुर

 

• पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण।

satyarath.com

ललितपुर । जिला अधिकारी कार्यालय में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

satyarath.com

इस दौरान उपस्थित लोगों ने पर्यावरण दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि आज के दिवस के महत्व को देखते हुए वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बेहतर बनाने का संकल्प लिया एवं अत्यधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने की एक बेहतर पहल की गई तथा सभी आपदा मित्रों को एक-एक पौधा देकर उसकी सुरक्षा करने का जिम्मेदारी दिया गया अत्यधिक पौधे लगाओ पर्यावरण बचाओ इसी मुहिम पल के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

satyarath.comकार्यक्रम में उपस्थित अग्नि समन अधिकारी मोतलुव हुसैन , उप जिलाधिकारी सानिया , उप जिलाधिकारी मोहसिन , प्रशासनिक अधिकारी वीरेंद्र जैन , प्रशासनिक अधिकारी मंजूषा , आपदा विशेषज्ञ आरती सिंह , नजीर , राजेश कुमार , नरेंद्र जैन , विनोद नामदेव , प्रीतम साहू , प्रवेंद्र श्रीवास्तव , नेहा शुक्ला , रश्मि खरे , दीपक झा , श्याम जी , राजकुमार , आपदा प्रबंधन कार्यालय से बृजेंद्र कर्मी संजय सिंह सुरेंद्र राम सखी नेहा आकांक्षा सिंह धर्मेंद्र रजत सिंह आदर्श सिंह विकास निलेश अनिकेत उपस्थित रहे ।

सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!