न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.अचानक सीमा सुरक्षा बल का जवान हुआ लापता 👉खाजूवाला थाना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल के एक जवान के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज की गई है। थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल 114वीं वाहिनी के जी कंपनी प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वाहिनी मुयालय में तैनात कार्मिक नन्दन सिंह सोमवार सुबह 10.30 बजे बीएसएफ की वर्दी में निकले थे, लेकिन वह वापस नहीं लौटे हैं। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। थानाधिकारी ने बताया कि सभी संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है।
2.पत्नी ने पति को पानी के साथ दे दिया जहर👉रिश्तों का गला घोंटने की खबर सामने आयी है। पत्नी द्वारा पति को पानी के साथ जहर दे दिया गया। जिसके चलते उसकी तबीयत खराब हो गयी। मामला पूगल क्षेत्र से जुड़ा है। इस सम्बंध में 2 एडी निवासी नगाराम पुत्र दुजाराम मेघवाल ने अपनी पत्नी पवनी पुत्री मोबताराम मेघवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। घटना 2 एडी मकान प्रार्थी के 4 जून की दोपहर की है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसे जान से मारने की नियत से पानी के साथ जहर दे दिया। जिसके चलते उसकी तबीयत खराब हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3.जान से मारने की नीयत से ऊपर चढ़ाई गाड़ी👉खाना खाने के लिए गए युवकों के साथ मारपीट करने ओर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नापासर थाने में जेएनवीसी निवासी साविन्द्र सिंह पुत्र अमरपाल सिंह ने भगवानाराम, रामगोपाल, बजरंग, सुशील के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जयपुर-जोधपुर बाईपास होटल की है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने मित्र रोबिन के साथ बाईपास पर वीर तेजा जी होटल में खाना खाने के लिए गए हुए थे।इसी दौरान तेज गति से एक कैंपर गाड़ी आई और पास आकर अचानक से ब्रेक लगाए। इस पर प्रार्थी ने गाड़ी ठीक तरीके से चलाने के लिए कहा तो गाड़ी में मौजूद युवक भड़क गए और प्रार्थी व उसके साथ दोस्त के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने जान से मारने की नियत से गाड़ी ऊपर चढ़ा दी। जिससे प्रार्थी का दोस्त घायल हो गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
4.बकरियां चराने गए किशोर-किशोरी पानी के कुंड में डूबे, मौत👉जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में
मंगलवार को भेड़-बकरियां चराने गए किशोर-किशोरी खेत में बनी पानी की कुंडी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को निकाल कर पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। एसएचओ सुरेन्द्र पचार ने बताया कि उदासर निवासी नरेन्द्र व जयश्री दोनों मंगलवार को भेड़-बकरियां चराने गए थे। इस दरम्यान जयश्री पानी पीने के लिए खेत में बनी पानी की डिग्गी में उतरी। तब उसका पैर फिसल गया और वह डिग्गी में गिर गई। तब नरेन्द्र उसे बचाने के लिए डिग्गी में कूदा। डिग्गी में पानी ज्यादा होने से दोनों डूब गए। घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। परिजनों को शाम को पता चला तब पुलिस को सूचना दी।
5.सस्ते सोने का प्रलोभन देकर करोड़ों की ठगी, मामला दर्ज👉सस्ता सोना देने के बदले दो करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुष्करणा स्कूल के समीप रहने वाले परिवादी इंद्र कुमार चांडक़ ने नया शहर थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि न्यू किदवई नगर, लुधियाना, पंजाब निवासी राजन सिंगला, गाजियाबाद निवासी, अनिल कुमार सिंह, पकंज गुप्ता, मुकेश, श्रीशक्ति, आशिक खान, मानव मेहता, सैयद अली ने मिलकर परिवादी को सस्ता सोना देने के नाम पर दो करोड़ रुपए ले लिये और सोना नहीं दिया। आरोप है कि अब सभी के फोन बंद है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
6.इस जगह मिला अधेड़ का शव, पुलिस पहुंची मौके पर
👉 उदयरामसर में मुरली मनोहर धोरा के समीप, गणेश धोरा मार्ग पर आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान और खदिमतगा खादिम सोसायटी के सदस्य पहुंचे और पुलिस की निगरानी में शव को उठाकर पीबीएम पहुंचाया। इस दौरान चिकित्सकों ने जांच कर उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
7.तस्करों की कार विद्युत पोल से टकराई, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार👉 पुलिस को देखकर भाग रहे तस्करों की कार विद्युत पोल से टकरा गई। दुर्घटना के बाद कार सवार दो तस्कर मौके से फरार हो गए। जबकि एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि पुलिस ने
खाजूवाला के पावली रोड पर गश्त के दौरान यह कार्रवाई
की। घटना स्थल पर कार से करीब 8 किलो डोडा पोस्त
बरामद हुआ है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और
तस्करी में संलिप्त समीर खां निवासी खाजूवाला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अन्य फरार तस्करों की तलाश में जुटी है। थानाधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में तस्करी पर नियंत्रण लगाने में मदद मिलेगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
8.मोरखाना में चोरों ने सेंधमारी कर जेवरात व नकदी चुरा ले गए👉 मोरखाना निवासी रेवंतराम मेघवाल ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज करवाया कि 3 जून की रात को 12 से 02 बजे के करीब उसके घर में चोरी हो गई। 3 जून की रात के 2 बजे में पानी पीने गया और देखा कि घर के दरवाजे खुले थे लेकिन मेरे ज्यादा सोचा नहीं और फिर में घर के दरवाजे बंद कर के सो गया और सुबह में जगा तो उसने देखा कि घर से कीमती समान जैसे की 3 चांदी की पायल और एक सोने का झुमका और एक सोने की बिंटी, सोने की चेन और 70 हजार रुपए चोरी हो गए। उसने पहले घर के अन्दर अपना समान बहुत खोजा लेकिन मुझे मिला नहीं और उसके घर में किसी युवक के पैरो के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।
9.दोस्तों ने मिलकर युवक को नशीला पदार्थ पिलाकर नहर में धक्का देकर किया हत्या👉 पांच दोस्त गर्मी से राहत पाने के लिए 2 जून की शाम को इंदिरा गांधी मुख्य नहर में नहाने गए जिसमें एक युवक पानी में बह गया जिसका शव नहर में तैरता हुआ मिला। थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक युवक पूगल कस्बे के वार्ड 9 का निवासी अशोक कुमार भार्गव है। मृतक के चाचा मनीष कुमार और छोटे भाई जितेंद्र कुमार ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि खाजूवाला के चक 13 केजेडी निवासी मांगीलाल, पूगल के कुम्हारवाला निवासी इमाम हुसैन, माधो डिग्गी निवासी करण नायक व अमरपुरा निवासी बाबूलाल नायक के साथ अशोक कुमार आरडी 682 की तरफ पार्टी करने व घूमने गया था। दोस्तों ने अशोक को नशीला पदार्थ पिलाने के बाद धक्का देकर नहर में गिरा दिया और उसके कपड़े भी नहर में फेंक दिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को सूचना दागई थी तब तक अशोक के परिजन और ग्रामवासी नहर में छानबीन कर रहे थे। इस दौरान मंगलवार सुबह बजे मुख्य नहर की आरडी 729 के पास शव नहर में वैरमा हुआ मिल गया। शव को नहर से निकालकर पूगल के उप जिला अस्पताल लाया गया जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक अशोक के पूगल में गिफ्ट शॉप की दुकान और अन्य चारों युवक पास की दुकानों में कपड़े सिलाई का काम करते हैं जो आपस में दोस्त हैं। हमेशा साथ ही उठते बैठते रहते थे।