ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश
पर्यावरण से नाता जोड़ों, बीमारियों से मुंह मोड़ो
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय खिलचीपुर द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
पर्यावरण विषय पर चर्चा करते हुए – ब्रह्माकुमारी नीलम ने कहा कि आज समय की मांग प्रकृति को बचाना है ,पेड़ मानव जीवन के लिए अति आवश्यक है, इसके बिना मानव जीवन संभव नहीं है ,अतः हम सभी को प्रकृति से जुड़कर प्रकृति की संरक्षण करना है।,
प्रकृति को देवतुल्य माना गया है, क्योंकि मानव जीवन के दाता प्रकृति है ,जीवन में वन जुड़ा है, बिना वन के जीवन संभव नहीं है। इसलिए हमें वृक्ष देवतुल्य प्रकृति का सम्मान करें
अतः हम सभी को प्रकृति से जुड़कर प्रकृति की संरक्षण करना है।,
वृक्ष लगाने हैं और उसको जिंदा भी रखना है ,यह हम सब की जिम्मेदारी है । प्रकृति की सुरक्षा से ही जीवन संभव है, जल जंगल ,जमीन बहुमूल्य संपदा है। इन संसाधनों को बचाना जरूरी है। निसंदेह हमने बहुत इनका दोहन किया है, अतः अब हमें प्रकृति को हरा-भरा रखने की जरूरत है। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी अनीता, डॉक्टर छगन लाल जी निंबार्क, गोर्वधन जी व्यास,प्रेम जी मालाकार,ओमप्रकाश जी वर्मा,अनिल जी गुप्ता, एवं संस्था से जुड़े भाई बहनें उपस्थित रहे।