रिपोर्टर “अनुज कुमार सिंह तोमर” बदायूं उत्तर प्रदेश
• चोरी की एक मोटरसाईकिल सहित दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया ।
बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बदायूँ के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अपराध/अपराधियों व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 05-06-2024 को थाना कुंवरगांव पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 144/24 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण 1. सोमेन्द्र S/O रामओतार निवासी ग्राम वादल थाना कुंवरगाँव जिला बदायूँ 2. सुर्जन S/O नरेश पाल सिंह निवासी बादल थाना कुंवरगाँव जिला बदायूँ को मे चोरी की मोटर साइकल प्लेटिना रंग काला नं0 UP 24 V 2519 चेसिंस नं0 MD2A18AZ1EPA36398 व इंजन नं0 DZZPEA86597 सहित गिरफ्तार किया गया ।
मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गयी मोटर साइकिल प्लेटिना रंग काला नं0 की बरामदगी होने पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को न्यायायलय के समक्ष पेश किया गया ।