न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव धनेरू में एक 13 वर्षीय नाबालिग बालिका की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई है। इस संबंध में रणजीत पुत्र मुरखाराम बाजीगर ने पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। रणजीत ने पुलिस ने पुलिस को बताया कि उसकी 13 वर्षीय बालिका शबाना 3 जून को शाम करीब 6 बजे खेत में बनी डिग्गी में पशुओं को पानी पिलाने गई। उस दरमियान पैर फिसल गया और वह डिग्गी में डूब गई। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की जांच थानाधिकारी इंद्रकुमार करेगें।