न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र लगातार मारपीट के मामले दर्ज हो रहे है आज का दूसरा परस्पर मारपीट का मामला गांव लोढेरा से एक किसान ने पास ही गांव के तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। 30 वर्षीय शीशपाल पुत्र मोहनराम जाट निवासी लोढेरा ने पुलिस को बताया की उसने लोढेरा की रोही में खेत काश्त के लिए ले रखा है। 2 जून को वह अपनी पत्नी के साथ शाम 6.30 बजे ट्रेक्टर से खेत में बिजाई करवा रहा था। परिवादी ने बताया की तभी लूणकरणसर के रावासर निवासी लिच्छुराम पुत्र बन्नाराम जाट हमारे खेत में घुस आया और गाली गलौच करने लगा। मना करने पर मारपीट करने लगा और मेरी पत्नी ने बीच बचाव किया तो वहां से चला गया। 10 मिनिट बाद आरोपी अपने बेटे पीथाराम और भतीजे हुनताराम पुत्र रामप्रसाद जाट के साथ चौसंगी लेकर लौटा और आते ही हमला कर दिया। पास के खेत से पड़ोसियों ने आकर छुड़वाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए लौट गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश को दी है। बता देवें