न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
क्षेत्र मे जमीन वाद विवाद आपसी मारपीट की घटनाएं बढ़ रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है की सात जनो ने मिलकर पिता व बेटे के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इस सम्बन्ध में रावासर निवासी पृथ्वीराज पुत्र लिच्छूराम ने मामला दर्ज करते हुए पुलिस को बताया की डेलवा गांव की रोही मे उसका खेत है और पड़ोस मे भंवरलाल ब्राह्मण का खेत है जिसे लोढेरा निवासी शीशपाल गोदारा ने कास्त पर ले रखा है। उसने पुलिस को बताया की मंगलवार शाम करीबन 7:30 बजे वह और उसके पिता खेत मे गाय चरा रहे थे। तभी हमारा ऊंट पड़ोस के खेत मे चला गया तो ऊंट के खेत मे घुसते ही वापस ले आया। लेकिन उतने मे ही शंकरलाल, शीशपाल पुत्र लिच्छूराम, गणेशराम, जायकरण पुत्र ज्ञानाराम, इंद्राज, महेन्द्र पुत्र सीताराम व महावीर जाट लाठिया व चौसंगज लेकर खेत मे घुस आये और गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। जब पिता छुड़वाने आये तोला युवको ने उन्हे भी पीट कर घायल कर दिया तथा गले से सोने का फुलड़ा भी तोड़ कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश को दी है।