न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव कितासर भाटियान से 6 दिन से लापता है युवक के भाई ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए भागीरथ पुत्र रामुराम जाट ने पुलिस को बताया
की उसका भाई राजूराम धतरवाल 31 मई की सुबह 9.30 बजे नाश्ता करके गांव जाने का कहकर ढाणी से निकला। रात को वह घर नहीं लौटा तो आस-पास पता किया व रिश्तेदारो में पता करने के बाद भी नही मिला फिर उसे फोन करने पर उसका फोन स्विच ऑफ आया। परिजनों ने सोचा वह गांव के मकान में रूक गया होगा। जब अगले दिन भी वह नहीं आया तो 2 जून को परिवादी और उसका भाई
गंगाधर गांव के मकान में आए तो वहां राजूराम का फोन तो वहां मिला परंतु उसका कुछ पता नहीं चल पाया। भाइयों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया परंतु नाकाम रहें। भाई ने गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए पुलिस से उसे ढूंढने की गुहार लगाई। मामले की जांच एएसआई हेतराम को दी गई है।