दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर डा घनश्याम तिवारी हत्याकांड को लेकर फायर ब्रांड हुए शेरे यूपी के नाम से मशहूर पूर्व विधायक पवन पांडेय ने भाजपा की तेरही कर देने वाले बयान से एक बार फिर से चर्चा में आए पांडे घनश्याम तिवारी हत्याकांड में एक तरफ़ मोर्चा खोलने के चलते डबल इंजन की सरकार जिस तरीके से मुकदमे मे जेल बंद किया गया था इसी के चलते सुल्तानपुर से काफी संख्या से ब्राह्मण हुए थे नाराज़ जिसके चलते हुए परिणाम यह हुआ कि पवन पांडेय आज अपने मकसद मे हुए कामयाब सुल्तानपुर की जनता ने इतिहास रचते हुए गठबंधन प्रत्याशी राम भुआल निषाद को भारी मतों से जीताकर साबित कर दिया कि यदि ब्राह्मण नाराज़ होते है तो विनाश होता है और वही भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी के साथ हुआ पूरे सुल्तानपुर जनपद मे भारी खुशी उल्लास के साथ सपा प्रत्याशी की जीत की मनाते दिखें जनपद वासी सूत्रों की मानें तो इस जीत का श्रेय शेरे यूपी पूर्व विधायक पवन पांडेय को मानते हैं सुल्तानपुर की जनता ने मेनका गांधी को उनके काम से इस कदर ना ख़ुश हुए थे सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कादीपुर में हुए कार्यक्रम का भी नहीं दिखा कुछ खास असर लोग मानते हैं पौराणिक श्रीधाम बिजेथुआ हुआ महाराज हनुमान जी की उल्टी तस्वीर करना संसद मेनका गांधी को पड़ा भारी जिसके चलते हुए हार का मुंह देखना पड़ा जगह जगह शेरे यूपी पूर्व विधायक पवन पांडेय के नाम से नारे लगते दिखाई दिया