एटा-शहर के मंडी समिति में शुरू हुई मतणना,
शुबह 8 बजे एटा के मंडी समिति शुरु में मतगणना,
मतगणना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स के साथ डीएम प्रेम रंजन और SSP राजेश कुमार सिंह पहुंचे,
DM और SSP ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया मतगणना स्थल का निरीक्षण,
एटा जनपद मे चार विधानसभाओं की होनी है मतगणना,
एटा सदर विधानसभा और मारहरा विधानसभा आती है एटा लोकसभा मे,
एटा जनपद की अलीगंज विधानसभा फर्रुखाबाद लोकसभा में आती है
एटा जनपद की ही जलेसर विधानसभा आगरा लोकसभा में आती है,
मतगणना स्थल पर पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स को लगाया गया है
शहर के अलीगंज रोड धर्म कांटे के सामने बनाया गये बेरियल पर इंस्पेक्टर DN मिश्र को लगाया गया,
अलीगंज रोड मंडी गेट पर पैरामिलिट्री व सीओ सकीट संजय सिंह सहित कई थानाध्यक्षों की लगाई गई ड्यूटी,
मोहम्मद आजम खान (रिपोर्टर)
सत्यार्थ न्यूज