जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
गंजबासौदा
तेज हवा चलने से पेड़ बीच में से टूटकर गिरा ।
गंजबासौदा नगर में नेहरू चौक के पास तेज हवा चलने से पेड़ बीच में से टूटकर सड़क पर आ गिरा बिजली के तार टूट कर सड़क पर आ गिरे सड़क पर चलने वाले राहगीर बाल बाल बचे और बड़ी दुर्घटना होते होते बची बिजली के तार टूटने से करंट फैल सकता था जिससे लोगों को नुकसान हो सकता था जनहानि भी हो सकती थी विद्युत विभाग अधिकारी पुलिस के जवान ने मौके पर जाकर मोर्चा संभाला।