Advertisement

प्रयागराज : पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा नगर जोन के समस्त थानों पर गठित एण्टीरोमियो टीम के साथ त्रिवेणी सभागर रिजर्व पुलिस लाइन प्रयागराज में गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये-

www.satyarath.com

रिपोर्टर रावेंद्र कुमार केसरवानी “रोहन” प्रयागराज उत्तर प्रदेश

 

आज दिनांक-03.06.2024 को पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा नगर जोन के समस्त थानों पर गठित एण्टीरोमियो टीम के साथ त्रिवेणी सभागर रिजर्व पुलिस लाइन प्रयागराज में गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये-

satyarath.com

1.थानों पर गठित एण्टीरोमियो टीम/स्क्वाड द्वारा थाना क्षेत्र में स्कूलों के खुलने व बन्द होने के समय आस-पास असामाजिक तत्वों की निरन्तर चेकिंग की जाये तथा उनके विरूद्ध प्रभावी विधिक कार्यवाही की जाये।

2.प्रत्येक स्क्वाड द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में स्थित स्कूल/कॉलेज/कोचिंग संस्थानों इत्यादि में नियमित रूप से भ्रमण कर छात्राओं से संवाद किया जाये तथा उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे-वूमेन पॉवर लाइन-1090, डायल-112 इत्यादि के बारे में अवगत कराया जाये।

satyarath.com

3.स्क्वाड द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में स्थित समस्त सार्वजनिक स्थलों जैसे- चौराहों, बाजारों, मॉल्स, पार्क, कोचिंग संस्थानों, बस/रेलवे स्टेशन व ऐसे अन्य स्थानों पर जहां महिलाओं/बालिकाओं का आवागमन ज्यादा होता है, इत्यादि के आस-पास अवांछनीय/आपत्तिजनक गतिविधियां करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये।

4.चेकिंग के दौरान अवांछनीय/आपत्तिजनक गतिविधियां करने वाले शोहदों/मनचलों को हिदायत/चेतावनी देते हुये प्राथमिक रूप से Counseling के द्वारा उनके विरुद्ध सुधारात्मक कार्यवाही की जाये।

5.एण्टीरोमियो टीम द्वारा पकड़े जाने वाले शोहदों/मनचलों की वीडियोग्राफी की जाये तथा उनकी फोटो पूर्ण विवरण के साथ थाने पर सुरक्षित रखी जाये ताकि भविष्य में उसके द्वारा पुनरावृत्ति करने पर उसकी पहचान कर विधिक कार्यवाही की जा सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!