Advertisement

प्रयागराज : चक्रवाती तूफान का कहर भारी हानि का अनुमान ।

www.satyarath.com

रिपोर्टर रावेंद्र केसरवानी “रोहन” प्रयागराज उत्तर प्रदेश

• चक्रवाती तूफान का कहर भारी हानि का अनुमान ।

satyarath.com

( प्रयागराज )रविवार की शाम को बारा क्षेत्र में आए चक्रवाती तूफान ने जमकर तबाही मचाई। तूफान की चपेट में आने से एक गांव में जहां एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं क्षेत्र की दर्जनों गांवों में काफी संख्या में पेड़ धराशाई हो गए तथा विद्युत पोल उखड़ गए।

satyarath.com

रविवार की शाम लगभग 6:30 बजे के करीब अचानक चक्रवाती तूफान उठा। जिसके चपेट में आने से क्षेत्र के आम, महुआ, पीपल, नीम आदि के वृक्ष पूरी तरह से धराशाई हो गए। यही नहीं दर्जनों की संख्या में विद्युत पोल ,ट्रांसफार्मर उखड़ गए । जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है।

satyarath.com

बारा क्षेत्र के ओसा ,तेलघना ,कुड़ी, पटेल नगर, गौहानी, सोनबरसा, सीध टिकट , डोमहर , पूरे बघेल ,कसौटा ,बसहरा उपहार सहित दर्जनों गांव में चक्रवाती ने तूफान जमकर तबाही में मचाई ।लोगों के घरों के टीन सेड, छप्पर, खपड़ा आदि हवा में उड़ गए तथा विद्युत पोल टूट कर सड़कों पर गिर गए।

satyarath.com

यही नहीं बड़े-बड़े वृक्ष सड़कों पर गिर जाने से यातायात पूरी तरह से ठप हो चुका था। ओसा गांव के सौरभ हरिजन 16 वर्ष पुत्र अरुण अपने घर का टीनसेड बांध रहा था तभी अचानक चक्रवाती तूफान आया तथा तीन सेट के साथ उसे भी अपनी चपेट में लेते हुए लगभग 50 मीटर दूर एक नीम के पेड़ के पास जाकर गिराया ।जिससे उसे गंभीर चोटें आई।जिसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इसके अलावा ओसा गांव के ही गया प्रसाद सिंह ,विजय सिंह, भरत सिंह, रमेश विश्वकर्मा, रामसखा विश्वकर्मा, छेदीलाल ,उमेश,बच्चा मिश्र सहित दर्जनों लोगों के घरों के टीन सेड व छप्पर आदि उड़कर काफी दूर जा गिरे। जिससे वह पूरी तरह से नष्ट हो गए ।इसके अलावा गांव के ही कॉलोनी में रहने वाले सभी गरीबों की झोपड़ियां इस तूफानी चक्रवात की चपेट में आने से काफी दूर उड़ कर टूट गई। जिससे इन सबको रात्रि में खुले आसमान के नीचे ही बिताना पड़ा ।यही हाल अन्य गांव का भी रहा।गौहानी गांव के राजू सिंह के यहां लगा छोटा ट्रांसफार्मर उड़ गया। पटेल नगर के विनोद सिंह, प्रशांत सिंह,केके सिंह आदि का भारी नुकसान हुआ।राजस्व विभाग को जानकारी दी गई थी ।हल्का लेखपाल रात्रि से ही आकर नुकसान का आकलन कर रहा था। इसके अलावा विद्युत विभाग भी सुबह से ही सक्रिय हो गया है लेकिन जिस तरह से पूरे क्षेत्र में सैकड़ो विद्युत पोल टूट कर गिर गए हैं इससे लोगों को लग रहा है कि विद्युत की सप्लाई 15 दिन से पहले नहीं हो पाएगी ।

क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन से हानि जांच करवाकर उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!