न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.नहाने के लिए पानी निकाल रहे युवक का पैर फिसला, डूबने से मौत👉 शुक्रवार को पैर फिसलने से टांके में गिरे युवक की मौत हो गई। बिरमसर निवासी हजारीराम जाट ने नोखा थाने में रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि उसका लड़का रामनिवास (25) जो घर में बने टांके से नहाने के लिए शुक्रवार सुबह पानी निकाल रहा था। अचानक पैर फिसलने से टांके के अंदर गिर गया। अंदर गिरने से वह पानी डूब गया। जब तक हमें पता चला और उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
2. ट्रेन की चपेट में आने से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत👉 ट्रेन की चपेट में आ जाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना देशनोक थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रेक देशनोक में 31 मई की है। इस सम्बंध में मृतक के बेटे गौरीशंकर ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसके 50 वर्षीय पिता रामलाल पुत्र सखाराम सुबह घर से निकल गए थे जिनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। प्रार्थी ने बताया दिमागी रूप से ठीक नहीं होने के चलते रेलवे ट्रेक पर चले गए और ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3.युवक के साथ मारपीट कर छीने हजारों रुपए और बाइक👉युवक का रास्ता रोककर मारपीट करने ओर पैसे छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में छतरगढ़ थाने में 6 एसएम निवासी नन्द्र किशोर ने बनवारीलाल पुत्र देवीलाल, मांगीलाल पुत्र रामनाथ, प्रेम पुत्र रामनाथ व दो अन्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना चक 4-5 एसएम की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने उसकी जेब से करीब 40 हजार रूपए थे जो कि छीन लिए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने हाथ में पहनी करीब चार ग्राम सोने की अंगूठी व बाइक छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
4.अचानक इस ट्रेन में लगी आग, रेल प्रशासन में मचा
हडकंप👉 कोटा में आज सुबह एक मालगाड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगने के सूचना मिलने के बाद रेल प्रशासन हरकत में आ गया। यह हादसा कोटा कोटा रेल मंडल के झालावाड़ रोड़ स्टेशन पर आज सुबह हुआ। मालगाड़ी पर आग की लपटे इतनी तेज हो गई कि उपर से गुजर रहे बिजली के तार बिजली के तार (ओएचई) जलकर टूट गए। इसके बाद दिल्ली मुम्बई रेल मार्ग प्रभावित हो गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया घटना सुबह 6 बजे के आसपास की है। आग किन कारणो से लगी, यह अब तक सामने नहीं आ सका है। इसकी जांच की जा रही है। दो घंटे बाद रेल यातायात हुआ शुरू सुबह घटना का पता लगने पर मौके जाकर दमकलों ने आग पर काबू पाया। साढ़े 8 बजे करीब डाउन लाइन पर यातायात शुरू क दिया गया है। मालगाड़ी में आग लगने के कारण दिल्ली मुम्बई रेल मार्ग प्रभावित हो गया। अप व डाउन लाइन पर पैतिथितिथि हो गया। ट्रेनों को रामगंजमंडी व श्यामगढ़
5.बैंक में लगी आग, मचा हड़कंप👉बैंक की शाखा में आग लग जाने की खबर सामने आयी है। घटना कोटगेट क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर डीआरएम ऑफिस के पास स्थित अग्रसेन सर्किल के पास पीएनबी बैंक की शाखा में आग लग गयी। अचानक आग लग जाने से एकाबारगी आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना के बाद आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ओर फायर बिग्रेड़ की टीम मौके पर पहुंची ओर आग पर काबू पाया गया। इस आग में बैंक में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है।
6.कार के आगे अचानक आ गया जानवर, हादसे में व्यक्ति की मौत👉
कार के आगे अचानक जानवर के आ जाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना महाजन थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में मृतक के पिता सुरतगढ़ निवासी रामचन्द्र पुत्र रामप्रताप ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका बेटा अजय किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान मोदी होटल के सामने कार के आगे अचानक जानवर आ गया। जिसके चलते उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी । इस हादसे में अजय पुत्र रामचन्द्र की मौत हो गयी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
7.मोबाइल किश्त की बात को लेकर की मारपीट, तोड़ ले गए सोने की चैन👉मोबाइल किश्त की बात को लेकर मारपीट करने और छीना झपटी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में रत्ताणी व्यासों के चौक में रहने वाले योगराज छंगाणी पुत्र देवचंद छंगाणी ने जीतू व्यास, नवरतन छंगाणी,लोकेश विश्नोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। घटना रत्ताणी व्यासों के चौक में 30 मई की सुबह की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी एमडी के नशे में उसके घर में घुसे और गाली गलौच करते हुए मोबाइल की किश्त का बोला। प्रार्थी ने बताया कि उसने कहा कि तुम कौन होते हो किश्त लेने वाले। इस बात पर आरोपी भड़क गए और प्रार्थी व उसके माता-पिता के साथ मारपीट की। इस दौरान आरेपियों ने घर में चार्ज में लगा मोबाइल उठाकर ले गए साथ ही गले में पहनी सोने की चैन भी छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
8.लॉरेंस गैंग के निशाने पर सलमान खान, हमले की प्लानिंग कर रहे चार गिरफ्तार👉14 अप्रैल को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग की गयी। जिसकी जांच में अब भी एजेंसिया जुटी है। सलमान खान लम्बे समय से लॉरेंस गैंग के निशाने पर है। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर एक बार फिर से हमला करने की कोशिश को मुंबई पुलिस ने नाकाम कर दिया है। नवी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है जो पनवेल में सलमान की कार पर अटैक करने की प्लानिंग कर रहे थे। इन चारों की पहचान धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया, वसीम चिकना और रिजवान खान के तौर पर हुई है। इसके लिए पाकिस्तान से सप्लायर के जरिए हथियार मंगवाने की योजना भी बनाई जा रही थी।
9.सड़क पर पत्थर लगा ट्रक रोक रुपए लूटे और आग लगा हुए फरार👉रामसिंहपुर। ग्राम पंचायत मोटासर के गांव 6 एएस के नजदीक शुक्रवार सुबह जिप्सम भरकर ले जा रहे 2 ट्रक चालकों के साथ अज्ञात लोगों ने लूट की वारदात कर ट्रकों के केबिनों में आग लगा दी। लुटेरों की संख्या 8 बताई गई है। लूटपाट की घटना के बाद वे फरार हो गए। सूचना पाकर अनूपगढ़ से डीएसपी अमरजीत चावला, रामसिंहपुर पुलिस थानाधिकारी सुमन परिहार और श्री विजयनगर से दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचे और ट्रकों में लगी आग पर काबू पाया।दोनों ट्रक चालकों ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई