न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
नौतपा के आखिरी दिनों में शनिवार से प्रदेश में नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे प्रदेश में शनिवार से ही तीन दिन तक विभिन्न स्थानों पर आंधी-बारिश आएगी। जिससे लोगों को लू से राहत मिलने के आसार हैं। शुक्रवार को भी लू-तपिश ने लोगों को बेहाल रखा। बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हीटवेव व कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव दर्ज की गई। उधर, शाम को हाड़ौती के कोटा शहर में बादल छाने के बाद शाम को कुछ देर बारिश हुई। श्रीगंगानगर 48.3 डिग्री के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। मौसम विभाग का कहना है कि 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। पूर्व- पश्चिमी राजस्थान के उत्तरी ज़िलों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तूफान की भी संभावना है।