अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी
लखीमपुर -आए तूफान के चलते रेलवे की ओएचई लाइन खराब होने से ट्रेनों के पहिये घंटों थमे रहे
मैलानी। बृहस्पतिवार की देर शाम जिले में आए तूफान के चलते रेलवे की ओएचई लाइन खराब होने से लालकुआं-हावड़ा और गोरखपुर एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनों के पहिये घंटों थमे रहे।
इसके अलावा बांकेगंज में खड़ी सीतापुर-मैलानी पैसेंजर सवा तीन घंटे देरी से रात बारह बजकर पचास मिनट पर और हरगांव में खड़ी डालीगंज-मैलानी पैसेंजर साढ़े छह घंटे देरी से बृहस्पतिवार साढ़े ग्यारह बजे के बजाय शुक्रवार की सुबह छह बजे मैलानी पहुंच सकी। इस वजह से इन ट्रेनों के यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
हरगांव-लखीमपुर के बीच भी रहा फॉल्ट
मैलानी। हरगांव-लखीमपुर सेक्शन में भी ओएचई लाइन में कोई फॉल्ट होने से इस ट्रेन को हरगांव में रोका गया था। फॉल्ट दूर होने के बाद ही यह हरगांव से रवाना हो सकी। इसी कारण यह ट्रेन सबसे ज्यादा लेट हो गई।