• बीती रात आये तेज तूफान से गिरी रैलिंग बाल बाल बचे घर के सदस्य।
लखीमपुर सदर विकास खंड की ग्राम पंचायत सौठन में बीती रात तेज आंधी से लियाकत अली के मकान की तीस फिट लम्बी रैलिंग गिर गयी जिस से घर मे मौजूद लोग बाल बाल बच गये हो सकती थी बड़ी घटना रेलिंग गिरने से घर में खड़ी स्कूटी क्षत्रिग्रस्त हो गई सूचना ग्राम प्रधान के माध्यम से क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई है