विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
अमित शर्मा
कराहल। आज 31 मई 2024 को मध्य प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन एवं मानव फाऊंडेशन संस्था ने मिलकर कराहल जिला श्योपुर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर सभी को तंबाकू व तंबाकू से बने उत्पादों के उपयोग से होने वाले नुकसानों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया। इस वर्ष 31 मई तंबाकु निषेध दिवस बच्चो को तंबाकु उधोग के हस्तक्षेप से बचाना तंबाकु जीवन के लिए खतरनाक है।प्रति वर्ष भारत मे 13 से 14 लाख लोगो की मृत्यु तंबाकु सेवन से हो रही है तंबाकु उधोग जगत मे बच्चो का उपयोग गैर कानुनी है फिर भी नाबालिग बच्चो से तंबाकु उधोग मे उनके संलग्नता से वे सेवन करना सीख जाते है।जिनको रोकना हमारा नैतिक दायित्व है।इस अवसर पर खुशबू सेन, रामगोपाल गुर्जर, कल्पना सनेरिया का सहयोग रहा।अंत मे तंबाकु निषेध की शपथ दिलाई गई।