Advertisement

ललितपुर : बेखौफ होकर समय से पहले बेची जा रही शराब को देख आबकारी विभाग ने देसी शराब के ठेके पर जड़ा ताला।

www.satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव

दि० 31/05/2024

जिला ललितपुर जगह बानपुर

 

 

• बेखौफ होकर समय से पहले बेची जा रही शराब को देख आबकारी विभाग ने देसी शराब के ठेके पर जड़ा ताला।

satyarath.com

ललितपुर। नेहरू नगर को शहर से जोडऩे के लिए ओवरब्रिज का निर्माण होने के बाद यहां जैसे-जैसे विकास कार्यों की संभावनाएं बढ़ रहीं हैं। वैसे-वैसे यहां देशी शराब की दुकान पर सुबह से लेकर देर रात तक लगने वाले शराबियों के जमाबड़े से माहौल खराब बना रहता है। हैरत की बात तो यह है कि चंद कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी स्थित होने और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में शराबियों का देर रात तक जमाबड़ा लगाना, कई बड़े सवालों को खड़ा करता है। ओवर टाइम में दुकान से शराब बेचे जाने की खबरें लगातार मिलने पर शुक्रवार को सुबह आबकारी निरीक्षक नगर क्षेत्र प्रथम अन्विता तिवारी ने दलबल के साथ पहुंच कर शराब की दुकान पर ताला जड़ दिया। देशी शराब की दुकान में ताला जडऩे के बाद से लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म देखा गया, तो वहीं लोग पास में बनीचौकी में तैनात पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली पर भी दबी जुबान में सवाल उठाते नजर आये।

गौरतलब है कि नेहरू नगर में ओवर ब्रिज के नीचे देशी शराब की दुकान संचालित होती है। यहां बताया जा रहा है कि इस दुकान से निर्धारित समय के अलावा सुबह-सुबह और देर रात तक शराब धड़ल्ले से बेची जा रही थी। ओवर टाइम में शराब बेचे जाने से यह बात भी स्पष्ट हो रही थी कि ओवर रेट भी बेची जाती होगी। आये दिन मिल रहीं शिकायतों व सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर आबकारी विभाग द्वारा कुछ दिनों पहले दुकान संचालक व अनुज्ञापी को नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया था। लेकिन जबाव न मिलने पर शुक्रवार को सुबह-सुबह आबकारी निरीक्षक अन्विता तिवारी ने आबकारी दल व पुलिस कर्मियों के सहयोग से देशी शराब की दुकान पर पहुंची, जहां बेखौफ होकर समय के पहले ही शराब बेची जा रही थी। यह देखकर आबकारी निरीक्षक अन्विता तिवारी ने तत्काल शराब की दुकान पर ताला लगवा दिया। यह कार्यवाही को आबकारी विभाग द्वारा करते देख दुकान संचालक भी मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद से क्षेत्र में तमाम प्रकार की चर्चाएं रहीं।

सुबह से देर रात तक लगता है शराबियों का जमाबड़ा

ओवर ब्रिज के नीचे संचालित हो रही पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर देशी शराब की दुकान का संचालन होता है। शासन से दुकान के खुलने और बंद होने का समय निर्धारण किया गया है। बावजूद इसके निर्धारित समय के अलावा भी ओवर रेट में शराब को बेचा जा रहा है। ऐसा भी नहीं कहा जा सकता है कि ओवर समय व ओवर रेट में शराब बेचे जाने की सूचना पास में बनी पुलिस चौकी पुलिस को न हो, लेकिन समय रहते कार्यवाही नहीं की गयी। इसके अलावा देशी शराब की दुकान अब घनी बस्ती में होने के चलते यहां शराब का सेवन किये हुये लोगों का जमाबड़ा देर रात तक देखने को मिलता है।

अण्डा- मांस की दुकानों से लग रहा जमाबड़ा

देशी शराब की दुकान के बाहर सुबह से लेकर देर रात तक शराबियों के लगने वाले जमाबड़े को और अधिक बल देने का काम यहां अवैध रूप से संचालित हो रहीं अण्डा-मांस की दुकानें हैं। यह दुकानें एक खोखे नुमा गुमटियों को अवैध तरीके से रखकर संचालित हो रहीं हैं। हालांकि चंद कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी भी है, लेकिन बावजूद इसके यह अवैध दुकानें धड़ल्ले से संचालित हो रहीं हैं और मांस भी खुलेआम बेचा जा रहा है। इस ओर ध्यान देने की भी आवश्यकता है।

सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!