मनरेगा में काम करते समय मजदूर की मौत
सोनभद्र./सत्यनारायण मौर्य
रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत वैनी में मनरेगा योजना के तहत बिजली नाला में गहरी करण का कार्य हो रहा था उसी दौरान कार्य में करीब 60 से 70 मजदूर लगभग रोजाना काम कर रहे हैं शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे के लगभग वैनी निवासी मटुक्की पुत्र स्वर्गीय रामधनी उम्र करीब 58 वर्ष कार्य करने के दौरान गर्मी से चक्कर खाकर गीर गया जिनको तत्काल मजदूरों कि सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी ले जाया गया जहां डॉक्टर ने देखते हि मृत्यु घोषित कर दिया
वैनी प्रधान प्रतिनिधि सतीश जायसवाल ने खंड विकास अधिकारी नगवां को एवं रायपुर पुलिस को सूचना दीया मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण पता चल पाऐगा