सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर/अनन्त कुमार
भाजपा प्रत्याशी श्रवण गोड़ के चाचा के घर में लगी आग बहन व भांजा दुद्धी अस्पताल में भर्ती
गृहस्थी का सभी सामान जलकर हुआ खाक
दुद्धी/सोनभद्र भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा दुद्धी प्रत्याशी श्रवण सिंह गोड़ के चाचा के घर में शुक्रवार की दोपहर , संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई श्रवण की चचेरी बहन मुन्नी देवी पुत्री सोनसाय ने बताया कि श्रवण और उसका घर धुमा गांव में एक ही जगह थोड़ी दूर पर है श्रवण भैया के चुनाव के कारण हम अपने ससुराल डाला व हमारी छोटी बहन सुविन्दा कटौली से अपने मायके धुमा आए थे। शुक्रवार की दोपहर खाना पीना खाकर छोटी बहन सुविन्दा अपने डेढ़ साल के बच्चे अन्नु व 3 साल के अंकुश राज को लेकर कमरे में सुलाने चली गई इसी बीच घर में अचानक अबुझ हालत में आग लग गई आग की लपटों के बीच घिरे मां बेटे की शोर-गुल सुन किसी तरीके से लोग बड़े बेटे अंकुश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन 25 वर्षीय सुविन्दा देवी पत्नी ओमप्रकाश निवासी कटौली और उसका लड़का डेढ़ वर्ष के पुत्र अन्नु जल गए । तत्काल परिजनों द्वारा जले मां बेटा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ विनोद सिंह ने अस्पताल में भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया है। घर में गृहस्थी सहित पूरा घर का सामान जलकर खाक हो गया।