न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.भाजपा के लिए जीये अंतिम यात्रा पर भी निकले भाजपा के झंडे के साथ-
बीकानेर भारतीय जनता पार्टी के भीष्म पितामाह माने जाने वाले वरिष्ठ नेता ओम आचार्य आज पंचतत्व में विलीन हो गए। आचार्य के पार्थिव शरीर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की तरफ से पुष्प चक्र व शहर भाजपा संगठन द्वारा भाजपा का झंडा ओढ़ाकर आचार्य को श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आचार्य के अंतिम दर्शन किए भाजपा के तमाम नेताओं ने आचार्य को अंतिम विदाई दी।
2.प्लॉट की रजिस्ट्री के ढ़ाई लाख हड़पे, मुकदमा दर्ज-
प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने के नाम पर लिये गये ढ़ाई लाख रूपये हड़पने के मामले में एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जस्सुसर गेट निवासी रमणलाल ओझा पुत्र प्रयाग दास ओझा ने सदर थाना में लिखित परिवाद दिया कि छबीली घाटी निवासी खुशालचंद व्यास पुत्र धनश्याम व्यास ने वर्ष 2022 में उससे प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने के लिए ढ़ाई लाख रूपये लिये थे। जिसके बाद से आज दिनांक तक ना तो प्लॉट की रजिस्ट्री करवाई गई है और ना आरोपी रकम वापिस दे रहा है।रमणलाल के परिवाद पर पुलिस थाना सदर में खुशालचंद के विरूद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रकरण में जांच सदर थाना के सहायक उप निरीक्षक रावताराम को सौंपी गई है।
3.गैंस भरने वाले सिलेडरों में हुआ ब्लास्ट,एक युवक घायल-
बीकानेर जिले के नोखा में एसी और फ्रीज में गैस भरने वाले करीब 12 सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया। हादसा शहर
केनवलीगेट क्षेत्र में हुआ। इस ब्लास्ट में एक युवक घायल हो गया। गनीमत रही कि गर्मी की वजह से बाजार में ज्यादा लोग नहीं थे। मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत दोनों ओर से ट्रैफिक रुकवाकर वाहनों को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट किया। वहीं फायर ब्रिगेड़ बुलाकर बचे सिलेंडरों पर पानी का छिडक़ाव करवाया। सीआई हंसराज लूणा ने बताया कि और फ्रिज में गैस भरने वाले सिलेंडर की खेप खुले में दुकान के आगे सडक़ किनारे पड़ी थी। आशंका जताई जा रही है कि तेज धूप की वजह से सिलेंडर काफी गरम हो गए थे, जिससे पहले किसी एक में ब्लास्ट हुआ और फिर बाकी सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे। इस हादसे में एक युवक के गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें भी आई। हादसे में माडिया गांव का युवक घायल हुआ थापको बागडी अस्पताल लेकर गए। जहां से हुआ था, जिसको बागडी अस्पताल लेकर गए। जहां से उसका प्राथमिक इलाज कर छूट्टी दे दी गई। पुलिस की टीम ने सिलेंडर मालिक को बुलाकर बचे हुए सिलेंडर हटवाया। पुलिस अवैध विस्फोट मामले की जांच कर रही है।
4.पुलिस थाने में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 20 मोटरसाइकिल जलकर खाक-
हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाने में गुरुवार रात 2 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से विभिन्न मामलों में जब्त किए गए करीब 20 बाइक जलकर खाक हो गए। वहीं आग लगने से एचएम ऑफिस के पीछे की दीवार और बिजली के तारों को नुकसान हुआ है। रावतसर थानाधिकारी ने कहा कि उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत करवाकर नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाएगी।
5.पानी के कुंड में डूबने से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत
एक 50 वर्षीय अधेड़ की पानी के कुंड में डूबने से मौत का मामला पूगल थाने से सामने आया है। क्षेत्र के गांव करणीसर भाटीयान निवासी राजूसिंह ने बताया की 30 मई को उसका चाचा पप्पू सिंह घर पर अकेला था कुंड से पानी निकलते समय पैर फिसलने से उसके चाचा की कुंड में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जाँच थानाधिकारी धर्मेंदर सिंह को सौंपी है।
6.रात को छत पर सो रहे युवक की नीचे गिरने से मौत-
जिले के नापासर थाना क्षेत्र में एक युवक की छत से गिरने से मौत का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में गाँव कल्याणसर अगुणा निवासी मृतक के भाई भजनलाल नायक ने थाने पहुँच कर मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया की उसका भाई पोकरराम उम्र 32 वर्ष शराब पीने का आदि था जो रात को अकेला छत पर सौ रहा था रात्रि को लघुशंका के लिए उठा और अँधेरा होने के कारण छत से नीचे गिर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
7.अज्ञात वाहन चालक ने कार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान युवक की मौत-
अज्ञात वाहन की टक्कर से कार में सवार एक जने की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। इस संबंध में मृतक के भाई अनूपगढ़ निवासी कुलदीप सिंह जटसिख ने मामला दर्ज करवाया है। कुलदीप ने बताया कि बुधवार को उसका भाई तरसेम सिंह और वीरेंद्र सिंह कार में सवार होकर बीकानेर जा रहे थे। छत्तरगढ़ के पास अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे दोनों जने गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए बीकानेर ले गए। जहां तरसेम सिंह ने रात को इलाज के दौरान बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
8.सैकंड डिविजन आने पर स्टूडेंट ने नहर में कूदकर दे दी जान-
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की दसवीं क्लास की परीक्षा में सैकंड डिविजन आने पर एक स्टूडेंट इतना मायूस हुआ कि उसने इंदिरा गांधी नहर में कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक वाहिद महज पंद्रह साल का था। उसका शव नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की दसवीं क्लास की परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद से ही मायूस था। उसके 57 परसेंट मार्क्स आए थे। हनीफ खान के बेटे वाहिद को ये मार्क्स कम लग रहे थे। उसे ज्यादा मार्क्स की उम्मीद थी। गुरुवार को घर से निकल गया। काफी समय तक नहीं आया तो परिजनों से उसे ढूंढना शुरू किया। नहर के मलकीसर पम्पिंग स्टेशन पर वाहिद की चप्पल मिली। परिजनों ने पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी। इस पर पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम भेजी। जिसने काफी देर मशक्कत के बाद वाहिद का शव निकाल वो काफी आगे निकल गया था। उसका शव रात करीब आठ बजे मिला। शव बहता हुआ करीब पांच किलोमीटर दूर चला गया। मोखमपुरा गांव के पास नहर से उसका शव बरामद हुआ।
9.इस जगह पैदल जा रहे किसान से बदमाशों ने लूट लिए हजारों रुपए-
श्रीगंगानगर रोड पर अनाज मंडी में अपनी फसल बेचकर लौट रहे एक किसानको दो नकाबपोश बदमाशों ने लूट लिया। किसान को बेहोश कर 66 हजार 700 लेकर फरार हो गए। गाढवाला निवासी शंकरलाल मेथी की फसल लेकर कृषि मंडी आया था। फसल बेचने के बाद रुपए लेकर पैदल लौट रहा था। मंडी से आगे इंद्रा कॉलोनी की तरफ अचानक दो बदमाशों ने उसके मुंह पर रुमाल लगाकर बेहोश कर दिया और रुपए लूटकर फरार हो गए। किसान को थोड़ा होश आया तो उसने बीछवाल थाने में इतला दी और मुकदमा दर्ज करवाया।
10.हाइवे पर कार और ट्रक की भिड़ंत, हादसे के बाद ट्रक में लगी आग-
हाइवे पर कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ट्रक पलट गया और उसमें आग लग गई। जानकारी के अनुसार बीकानेर के जामसर में कार और ट्रक की भिड़ंत के बाद ट्रक में आग लग गई। आग लगने से कार सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों ही घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
11.अज्ञात वाहन चालक ने कार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान युवक की मौत-
अज्ञात वाहन की टक्कर से कार में सवार एक जने की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। इस संबंध में मृतक के भाई अनूपगढ़ निवासी कुलदीप सिंह जटसिख ने मामला दर्ज करवाया है। कुलदीप ने बताया कि बुधवार को उसका भाई तरसेम सिंह और वीरेंद्र सिंह कार में सवार होकर बीकानेर जा रहे थे। छत्तरगढ़ के पास अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे दोनों जने गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए बीकानेर ले गए। जहां तरसेम सिंह ने रात को इलाज के दौरान बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
12.जम्मू में बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी, 22 की मौत, 69 घायल, यूपी- राजस्थान के 90 तीर्थयात्री सवार-
जम्मू के अखनूर में गुरुवार दोपहर तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई। 69 लोग घायल हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। घायलों को जम्मू के अखनूर अस्पताल और सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस में उत्तर प्रदेश के हाथरस के अलावा राजस्थान के करीब 90 लोग सवार थे। सभी हाथरस से शिव खोड़ी जा रहे थे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। इधर, PM नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है। वहीं, घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
13.दुकान के बाहर से रुपए से भरा थैला चोरी, घटना सीसीटीवी में हुई कैद-
नोखा में एक दुकान के बाहर चौकी पर रखा लाखों रुपए से भरा थैला चोर लेकर फरार हो गए। जिसके बाद व्यापारी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी नोखा पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दुकान के आसपास के सीसीटीवी खंगाले। जिसमें दो युवक दुकान के बाहर से थैला लेकर भागते हुए नजर आ रहे है। घटना रामदेव चौक के पास गुरुवार रात 9.30 बजे की है। थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि रामदेव चौक में शुभकरण लूणावत परचून के थोक विक्रेता है। जो रात को 9.30 बजे अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इस दौरान व्यापारी शुभकरण ने दिनभर की बिक्री के पैसों से भरा थैला दुकान के बाहर चौकी पर रखा और अंदर गाड़ी की चाबी लेने के लिए गया इतने में ही दो बदमाश आए और थैला लेकर फरार हो गए। तभी व्यापारी ने पीछे पलट कर देखा तो दो बदमाश थैला लेकर भागते नजर आए। जिसके बाद व्यापारी ने शोर मचा कर बदमाशों का पीछा किया तो बदमाश दुकान से कुछ दूर खड़े बाइक सवार के साथ अलग अलग बाइक पर बैठ कर मौके से फरार हो गए। वहीं सूचना मिलने पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए। जिसकेोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी चैक किए। जिसमें दो बदमाश वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी। व्यापारी शुभकरण ने बताया कि चौकी पर रखे थैले में करीब 4 लाख रूपए रखे हुए थे। जो दो बदमाश लेकर गए। घटना के बाद नोखा थाने में रात 2 बजे मामला दर्ज करा दिया है।