Advertisement

महराजगंज : नशेड़ी पति ने पत्नी को सिलबट्टे से कूच कर उतारा मौत की घाट

www.satyarath.com

• नशेड़ी पति ने पत्नी को सिलबट्टे से कूच कर उतारा मौत की घाट

satyarath.com

☞ नशेड़ी पति का खूनी खेल,सिलबट्टे से पत्नी को कूच कर सुलाया मौत की नींद

☞ खुद पर किसी को शक न हो इसके लिए चेहरा तक कुचला 

☞ सुबह सोकर उठा तो खुद डायल 112 पर कॉल कर बुलाई पुलिस

महराजगंज श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बुद्धिरामपुर गांव में सोमवार की रात एक नशेड़ी पति ने अपनी जीवन संगिनी (पत्नी) की सिलबट्टे से कूच – कूच कर निर्मम हत्या कर दी।हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए नशेड़ी पति ने पत्नी के पास सोया हुआ भी था।घटना के बाद मंगलवार की सुबह जब पति जागा,तो खून से लथपथ अपनी जीवन संगिनी की शव देख कर सन्न रह गया।और खुद डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची डायल 112 और श्यामदेउरवा थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मामले में मृतका की भाभी रागिनी की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष श्यामदेऊरवा धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की भाभी रागिनी के तहरीर मुताबिक आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।महाराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बुद्धिरामपुर गांव में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी नेहा की सिलबट्टे से कूच – कूच कर हत्या कर दी।इतना ही नहीं,आरोपी पति राजू की हैवानियत यहीं तक नहीं खत्म नहीं हुई। कोई खुद पर शक ना करे,आरोपी पति राजू ने हत्या के बाद अपनी पत्नी नेहा का चेहरा तक कुचल डाला।और पूरी रात वह अपनी पत्नी के खून से लथपथ शव के साथ ही में घर में सोए रहा।सुबह नींद से जागने के बाद आरोपी पति राजू ने घटना को देख कर सन्न रह गया।और खुद उसने घटना की सूचना डायल 112 और श्यामदेउरवा पुलिस को दीया।पति की इस तरह दिल दहला देने वाली वारदात से हर कोई दंग रह गया।

श्याम देवर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आरोपी पति राजू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बुधिरामपुर गांव निवासीनी नेहा उर्फ लक्ष्मी की शादी 11 वर्ष पूर्व हरपुर तिवारी निवासी राजू यादव के साथ हुई थी।राजू यादव एक पैर से दिव्यांग है।बताया जा रहा है कि,शादी के बाद से ही पति पत्नी में अक्सर विवाद भी होता रहता था। सोमवार की रात भी पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।इस दौरान नशे में धुत पति राजू यादव ने अपनी पत्नी नेहा को घर में रखे सिलबट्टे से कूच – कुच कर मार डाला।उसके बाद आरोपी पति ने अपनी पत्नी का चेहरा तक कुचल दिया।

शादी के बाद से पत्नी को पीटता था आरोपी

मृतका के परिजनों ने बताया कि वर्ष 2012 में उन्होंने अपनी बड़ी बेटी नेहा की शादी,बड़े ही धूमधाम से हरपुर तिवारी गांव के पूर्व ग्राम प्रधान रमेश यादव के छोटे भाई राजू यादव के साथ की थी।शादी के करीब 6 वर्ष बाद वर्ष 2018 में नेहा के पिता रामधारी यादव की मौत हो गई थी। पिता की मौत के 4 साल बाद साल 2022 में नेहा की मां की भी मौत हो गई।नेहा की भाभी रागिनी यादव ने बताया कि,शादी से पहले नहीं पता था कि,राजू नशे का आदी है।शादी के बाद से ही पति राजू नशे में धूत होकर अपनी पत्नी नेहा को आए  दिन मारता पीटता रहता था।

नेहा किसी तरह से अपना जीवन यापन कर रही थी।इस बीच उनके दो संतान परी (9 वर्ष) और रितिक (7 वर्ष) पैदा हुए।

शराब की लत छुड़ाने के लिए,नेहा ने 2 बार भेजा था नशामुक्ति केंद्र

बच्चों के परवरिश को लेकर भी राजू गंभीर नहीं था,और प्रत्येक दिन शराब पीकर लड़ाई-झगड़ा किया करता था।नशे से छुटकारा पाने के लिए पत्नी ने उसे दो बार नशामुक्ति केंद्र भी भेजी था।

सूत्रों के मुताबिक,वहां नशामुक्ति केंद्र में,रहने पर भी उसकी आदत में कोई सुधार नहीं हुआ। 

सोमवार की रात बेटा रितिक घर में सो गया था।बेटी परी अपने मौसी के घर गयी हुई थी।इसी बीच आरोपी पति राजू शराब की नशे में आया और पत्नी से विवाद करने लगा।बात इतनी बढ़ गई की उसने नेहा की हत्या तक कर दी।

खून से लथपथ पड़े शव को घर के अंदर रात भर पड़ा रहा। सुबह राजू ने ही डायल 112 पुलिस को सूचना दी।जब इसकी जानकारी नेहा के भाई अशोक यादव व राजकुमार यादव को हुई तो घर में चीख पुकार मच गई।

सत्यार्थ वेब न्यूज

दिनांक 28/05/024

शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़” 

Mon.9670089541

महाराजगंज 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!