दबंगों ने की महिला एवं पुत्रों के साथ मारपीट पीड़ित पहुंचीं एसएसपी ऑफिस लगाई न्याय की गुहार
मोहम्मद आजम खान
एटा ~ एटा 29मई जनपद में आए दिन दिख रहा दबंगों की दबंगई का असर नहीं हैं। पुलिस का खौफ। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भाषणों में आए दिन कहते नहीं थकते कि उत्तर प्रदेश में रामराज्य चल रहा हैं। मांफियाँ दबंग ठिकाने लगाए जा चुके हैं। किंतु जमीनी हकीकत कुछ और बयां करती हैं। एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने दिया पीड़ित घायलों को न्याय का आश्वासन,बुजुर्ग घायल महिला सुमन ने बताया कि आरोपी विक्की,रोहित, प्रदीप, राजीव ने अवैध तमंचा लेकर पीड़ितों के घर पर गंदी गंदी गालियां देते हुए कर दी थी घर पर चढ़ाई, तभी पीड़ितों ने गालियों का विरोध किया तो लाठी डंडों से लैस होकर आए आधा दर्जन आरोपियों ने पीड़ित की बाइक तोड़ दी और बुजुर्ग सहित परिवार के 4 लोगों को जमकर पीटा,आधा दर्जन दबंगों ने एक परिवार पर लाठी डंडों से बोला जानलेवा हमला, एक बुजुर्ग महिला सहित 4 लोग हुए गंभीर घायल, दबंग आरोपी विक्की, राजीव,प्रदीप, रोहित सहित आधा दर्जन बदमाशों ने बोला था जानलेवा हमला,आसपास के लोगों ने गंभीर घायल बुजुर्ग महिला सुमन सहित चारों को एटा मेडिकल कॉलेज में कराया एडमिट, एक की हालत गंभीर,थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मारहरा दरवाजा का मामला।