न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
। सार्वजनिक स्थानों और सड़कों पर कचरा फैलाने वालों के खिलाफ अब नगरपालिका प्रशासन सख्त रुख अपनाने की तैयारी में है। पालिका ने ऐसे लोगों को नोटिस देकर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है। पालिका अधिशासी अधिकारी संदीप विश्नोई ने बताया कि कई दुकानदार, ठेला संचालक आदि मुख्य बाजार, घुमचक्कर, सर्विस रोड़ पर कचरा फैला रहे है। उनको बार-बार पाबंद किये जाने के बाद भी स्वच्छ भारत मिशन का उल्लघंन कर रहे है। इसलिए दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान में अनिवार्य रूप से कचरा पात्र रखने के लिए निर्देश दिए गए है और प्रतिष्ठान का कचरा सड़क पर या दुकान के बाहर फैलाते हुए मिलने पर एक हजार रुपये जुर्माना वसूलने की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। अधिशासी अधिकारी विश्नोई ने बताया कि इस सम्बन्ध में कचरा फैलाने वाले दुकानदारों को नोटिस भी थमाए गए है।