पठानकोट में केजरीवाल ने किया चुनाव प्रचार :
रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब —
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और मुख्यमंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव प्रचार हेतु पठानकोट पहुंचे। यहां पहुंचने पर आप नेताओं द्वारा उनका शानदार स्वागत किया गया। केजरीवाल ने गुरदासपुर लोकसभा सीट से आप प्रत्याशी अमनशेर सिंह शैरी कलसी के लिए चुनाव प्रचार किया, इस दौरान लोगों का जोश देखने लायक था। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में लहर है, जनता का आशीर्वाद उनके साथ है — और उन्हें पूरी उम्मीद है कि राज्य की सभी 13 सीटों पर आप को विजय प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि पंजाब और दिल्ली में फ्री बिजली सप्लाई लोगों को आने वाले समय में भी मिलती रहेगी।