अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज वाराणसी
वाराणसी। इंडिया गठबंधन की जनसभा में चिर परिचित बनारसी अंदाज में अजय राय बोले – वोट करें खटाखट, काम होगा फटाफट
वाराणसी। मोहनसराय में आयोजित इंडिया गठबंधन की परिवर्तन सभा में वाराणसी लोकसभा प्रत्याशी अजय राय ने भाजपा को जमकर घेरा। अजय राय अपने चिर परिचित बनारसी अंदाज में नजर आये। उन्होंने अपने इसी बनारसी अंदाज में भाजपा को खरी-खोटी सुनाई और 1 जून को खटाखट वोट करने को कहा।
महान सनातन लोकमत से विश्व को उम्मीद
अजय राय ने कहा कि गुजराती लोगों ने यहां बनारस में आकर बनारसियों को ठगने का काम किया है। कहा कि किसानों की जमीन औने-पौने दाम पर खरीदकर उन्हें बेघर किया है। एक भी फैक्ट्री रोहनिया व सेवापुरी में नहीं रह गई है। सभी ने केवल जनता को ठगने और भरमाने का काम किया है। अजय राय ने आगे कहा कि सभी ठेकेदारी का काम जैसे सड़क और बंदरगाह बनने में बनारसियों ने काम नहीं किया है। कहा कि गुजराती यहां से सब कुछ उठा ले गये। अब समय आ गया है, इन्हें सूद ब्याज सहित जवाब देने का। अजय राय ने कहा कि 1 जून को आप खटाखट वोट करेंगे तो आपका काम होगा फटाफट।