• बलिया में सरयू नदी में डूबा युवक, गोताखोर शव की तलाश में जुटे मोहल्ले के गोताखोर।
बलिया: के बेल्थरारोड के उभांव थाना क्षेत्र के मठिया गुलौरा शिव मंदिर घाट पर सोमवार की सुबह एक युवक सरयू नदी में डूब गया। युवक स्नान करने नदी पर गया हुआ था। उसके डूबने की खबर से घर में कोहराम मच गया। मल्लाहों और गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की नदी में काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
[नहाने के दौरान हुआ हादसा]
उभांव थाना क्षेत्र के नरहीं ग्राम निवासी अभिषेक (20) पुत्र बब्बन अपने मित्रों के साथ शिवमंदिर घाट पर सरयू नदी में नहाने के लिए आया हुआ था। नदी में नहाते समय वह तैरते-तैरते काफी गहरे पानी में चला गया तथा डूब गया। अभिषेक को डूबते देख उसके दोस्तों ने काफी शोर मचाया।
[टेंट लगाने का काम करता था मृतक]
उनका शोर सुनकर मल्लाहों और गोताखोरों ने नदी में उसकी तलाश शुरू कर दी। स्थानीय पुलिस ने भी उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिल सकी थी। इस बाबत पुलिस का कहना है कि उन्होंने एनडीआरएफ को सूचना दे दिया है। युवक के नदी में डूब जाने से उसके परिवार में कोहराम मच गया। युवक टेंट का कार्य कर अपने घर का पालन पोषण करता था।