रिपोर्टर “करन तिवारी” की रिपोर्ट लखनऊ उत्तर प्रदेश
• थाना बिजनौर पुलिस टीम द्वारा पीड़िता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त किया गया गिरफ्तार।
[ दिनांक:-28.05.2024 ]
कार्यवाही विवरण-
दिनांक 28.05.2024 को थाना बिजनौर द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०सं० 148/2024 धारा 376 भादवि का अभियुक्त शिवा पुत्र सुमन निवासी मूलपता ग्राम शहरावां थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव उम्र लगभग 19 वर्ष बताया हालपता किराये का कमरा सतीश पाल के मकान 569/च/115 प्रेम नगर आलमबाग थाना आलमबाग जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 26/04/2024 को वादिनी/पीड़िता की तहरीर बावत अभियुक्त बिजनार शिवा पुत्र सुमन निवासी मूलपता ग्राम शहरावां थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव उम्र लगभग 19 वर्ष बताया हालपता किराये का कमरा सतीश पाल के मकान 569/च/115 प्रेम नगर आलमबाग थाना आलमबाग जनपद लखनऊ द्वारा वादिनी के साथ शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में थाना बिजनौर पर मु0अ0सं0 148/2024 धारा 376 भादवि बनाम शिवा पुत्र सुमन निवासी मूलपता ग्राम शहरावां थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव उम्र लगभग 19 वर्ष बताया हालपता किराये का कमरा सतीश पाल के मकान 569/च/115 प्रेम नगर आलमबाग थाना आलमबाग जनपद लखनऊ पंजीकृत किया गया जिसकी सूचना पाते ही बिजनौर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 48 घंटे के अन्दर अभियुक्त शिवा पुत्र सुमन निवासी उपरोक्त को थाना बिजनौर के पास बने तहसील अण्डर पास के नीचे से समय 11.15 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जनपद लखनऊ
अभियुक्त का नाम व पताः-
1-शिवा पुत्र सुमन निवासी मूलपता ग्राम शहरावां थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव उम्र लगभग 19 वर्ष बताया हालपता किराये का कमरा – सतीश पाल के मकान 569/च/115 प्रेम नगर आलमबाग थाना आलमबाग जनपद लखनऊ
अपराध की प्रकृति – अभियुक्त द्वारा वादिनी/पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करना।
अभियोग– मु0अ0सं0 148/2024 धारा 376 भादवि थाना बिजनौर लखनऊ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार यादव थाना बिजनौर लखनऊ