Advertisement

कराहल-कूनो नेशनल पार्क मे चीतो को लू व तेज गर्मी से बचाने के लिए किए जा रहे प्रयास

कूनो नेशनल पार्क मे चीतो को लू व तेज गर्मी से बचाने के लिए किए जा रहे प्रयास

*पार्क मे पानी का स्प्रे कर वातावरण को किया जा रहा

कराहल अमित शर्मा

 

*श्योपुर कराहल मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले का अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है गर्मी और तेज धूप हर किसी की परेशानी बढ़ाने लगी है अब इस गर्मी से कैसे बचा जाए लेकिन इस गर्मी को देखते हुए कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के अधिकारियों ने चीतों और शावको के ठिकानों के आसपास पाइपलाइन से पानी का स्प्रे कराना शुरू कर दिया ताकि, चीते और शावक इस भीषण गर्मी में राहत मेंहसूस कर सकें। ऐसा इसलिए भी क्योंकि पिछली बार भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से 3 शावको की मौत हो गई थी, कई अन्य शावको की मौत भी गर्मी में डीहाइड्रेशन सहित अन्य कारणो के चलते हुई थी। कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ आर थिरुकुराल द्वारा कूनो में गर्मी को देखते हुए किए जा रहे इंतजामों की कुछ वीडियो और फोटो वाट्सप ग्रुप पर शेयर की हैं। इन वीडियो में वन कर्मी जंगल के गड्ढे और नालों में पानी भरते हुए, चीतों के आसपास की जगह पर पानी का स्प्रे करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा करने की वजह बढ़ा हुआ तापमान और गर्मी में चीते और शावको की सुरक्षा करना है। वन्य जीव विशेषज्ञों का यही मानना है कि, गर्मी के सीजन में जिन पेड़ पौधों को पानी मिलता रहेगा वह हरे भरे हो जाएंगे और हरे भरे पेड़ पौधे वन्य जीवों को छाव देने के साथ बड़े हुए तापमान में वन्यजीवो को राहत भी देंगे, पानी भरने से हर तरफ तराई रहेगी। जिससे तेज धूप और गर्म लू का सामना भी वन्य जीवों को नहीं करना पड़ेगा। कूनो के लिए यह पहला प्रयोग है। जो मुख्य रूप से चीतों और उनके शावको को इस भीषण गर्मी में बचाने के लिए किए जा रहे हैं। यहां बता दें कि, कूनो नेशनल पार्क में 13 चीते और 14 शावको सहित कुल 27 चीते मौजूद हैं, जिनमें से 25 बाड़ों में और एक नर व मादा सहित 2 चीते खुले जंगल में हैं। फिलहाल सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

कूनो नदी से पाइप के माध्यम से आ रहा पानी

कूनो वन वनमंडल के डीएफओ थिरूकुराल आर के अनुसार जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को पालपुर कूनो नेशनल पार्क में दिन का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के आसपास था और तेज गर्म हवा चलने से चीतों व शावकों को लू लगने का खतरा बना हुआ है. इसलिए चीतों को गर्मी से बचाने के लिए पालपुर से सटी हुई कूनो नदी से पानी उठाकर पाइपलाइन को बिछाकर एसआरबी के अंदर छिड़काव किया जा रहा है.” वहीं कूनो प्रबंधन के द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें कुछ कर्मी पेड़ पौधों पर पानी का छिड़काव करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!