ललितपुर : अखिल भारतीय युवा दर्जी महासभा उत्तर प्रदेश ने पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए दिया ज्ञापन।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
रिपोर्ट ललित नामदेव
दि 28/05/2024
जिला ललितपुर
जगह ललितपुर
• अखिल भारतीय युवा दर्जी महासभा उत्तर प्रदेश ने पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए दिया ज्ञापन।
ललितपुर । अखिल भारतीय युवा दर्जी महासभा उत्तर प्रदेश ने अंतिम बाला गांव चिता खेड़ा जिला नीमच मध्य प्रदेश को न्याय दिलाने और जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश में लक्ष्मण प्रसाद नामदेव ने भी भाजपा नेताओं और पुलिस प्रशासन ने पीड़ित किया जिससे उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया था मध्य प्रदेश और देश में दर्जी समाज पर घटनाएं घटित हो रही है उसी को देखते हुए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 राम बाबू नामदेव जी और प्रदेश अध्यक्ष प्रेम भैया नामदेव दर्जी पत्रकार के निर्देशानुसार सभी प्रदेशों और देश में अखिल भारतीय युवा दर्जी महासभा के संगठन द्वारा सहयोग किए जाने पर सभी प्रदेशो में 28/05/2024 को सभी जिलों में न्याय दिलाने के लिए जिलाधिकारी महोदय के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल, गृह मंत्री,प्रधान मंत्री, महिला आयोग, मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश, मुख्य मंत्री मध्य प्रदेश को ज्ञापन भेजा और अंतिम बाला के परिवार को न्याय मिले और दोसियो पर कानूनी कार्यवाही की जाए जिससे प्रदेश वा देश में दर्जी समाज सुकून से जी सके और दर्जी समाज को सम्मान मिल सके इसी को देखते हुए ,
अखिल भारतीय युवा दर्जी महासभा को जिला वा नामदेव समाज द्वारा सहयोग किया गया जिला अध्यक्ष विमलेंद्र नामदेव, जिला नामदेव समाज समिति, जिला महामंत्री छोटेलाल नामदेव, मंदिर समिति अध्यक्ष दीपक पटवारी, जिला अध्यक्ष राकेश नामदेव अध्यापक, जिला उपाध्यक्ष, मनोज नामदेव,नगर अध्यक्ष विनोद नामदेव, पवन नामदेव बासी,युवा जिलाध्यक्ष राकेश नामदेव।मड़ावरा, प्रदेश अध्यक्ष प्रेम भैया नामदेव पत्रकार,प्रदेश सचिव सतेन्द्र नामदेव, प्रदेश मीडिया प्रभारी ललित नामदेव बानपुर, प्रदेश सचिव सोनू नामदेव, पूर्व अध्यक्ष दीपक नामदेव,निर्मल नामदेव,मातादीन नामदेव,राजू नामदेव, एवम अखिल भारतीय युवा दर्जी महासभा उत्तर प्रदेश के समस्त पदाधिकारी और सदस्य गढ़ उपस्थित रहे।
सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट