ब्यूरो चीफ भारत सिंह बदायूं उत्तर प्रदेश सत्यार्थ न्यूज
• बदायूं से भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत जिला अध्यक्ष परवेज आलम किसान योजना का एक बड़ा काफिला पंजाब बॉर्डर पर हुआ रवाना।
बदायूं :भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) का जुझारूपन किसानों को उनका अधिकार दिल कर ही दम लेगा, इसके लिए किसी प्रकार का कोई कंप्रोमाइज नहीं होगा, किसानों के खून पसीने के एक एक बूंद की कीमत उनकी फसल का उचित सरकारी मूल्य दिला कर वसूल की जाएगी, एम0एस0पी के लिए लड़ी जा रही है ये लड़ाई किसानों के अधिकारों की प्राप्ति के बाद ही बंद होगी,ये विचार भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष परवेज आलम ने खिनोरी बॉर्डर पंजाब में चल रहे आंदोलन में शामिल होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल तालान से मिलकर लौटने के बाद अपने आवास स्थित जिला कार्यालय पर यूनियन पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग में कहे, उन्होंने बताया कि 21 मई महापंचायत में शामिल होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष महोदय, मुरादाबाद मंडल के अध्यक्ष महोदय फौजी साहब, बोल के साथ सभी जिला अध्यक्ष, बरेली के जिला अध्यक्ष श्री दुर्गेश मौर्य सहित एक बड़ा काफिला पंजाब बॉर्डर पर रवाना हुआ राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय से किसानों की समस्याओं को लेकर और भी बहुत सारी बातें हुई,
जिला अध्यक्ष परवेज आलम ने कहा हमारी जददोजहद और किसानों गरीबों और मजदूरों के लिए लड़ी जा रही भारतीय किसान यूनियन की लड़ाई से प्रभावित होकर तेजी से लोग यूनियन का हिस्सा बनते जा रहे हैं जिला अध्यक्ष परवेज़ आलम ने कहा कि किसानों के साथ-साथ हर गरीब मजदूर और छोटा व्यापारी हमारा भाई है और हम उसके अधिकारों की लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे,जय जवान जय किसान किसान एकता जिंदाबाद।
Leave a Reply