प्रयागराज उत्तर प्रदेश से रिपोर्टर रावेंद्र केशरवानी “रोहन” की रिपोर्ट
• गाय के मुंह में फटा बम,उड़ा जबड़ा
(कौंधियारा प्रयागराज )थाना क्षेत्र के सोढिया गाँव में बम से गाय का जबड़ा फटने की खबर सामने आई है।पीड़ित जानकी रमण पाण्डेय पुत्र चन्द्रशेखर पाण्डेय ने बताया कि रात को उनकी गाय रस्सी तोड़कर घर से पांच सौ मीटर दूर जा पहुँची।गाँव के कुछ लोगों ने नील गाय और जंगली सुअरों से फसल को बचाने के लिए खेत में देसी बम लगा रखे थे।
गाय ने खाने वाला सामान समझ उसे जैसे ही खाना चाहा उसके मुंह में ही हम फट गया। गाय के मुंह में बम फटने से जबड़ा उड़ गया।हालांकि पीड़ित परिवार की तरफ से अभी तक थाने में तहरीर नही दी गयी।बुरी तरह जख्मी गाय गाँव की सड़कों पर तड़पते हुए घूम रही थी।सूचना मिलने पर पहुचे पशु डॉक्टरो को इलाज करने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।