बस्ती।विवादित जमीन पर नींव खोदने पर मारपीट
रिपोर्ट – अमित कुमार
बस्ती (यूपी)
बस्ती।परशुरामपुर थाना क्षेत्र के नागपुर टिकैट गांव में विवादित जमीन पर नींव खोदने के विवाद में मारपीट में चार आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज किया गया है। वहां की बेगम पत्नी अरसद ने तहरीर देकर बताया कि उसके पति व लड़के ने नींव बनाने से मना किया तो उसके बेटे को मारापीटा व जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने सहाबुद्दीन, कलीमुद्दीन, सराजूद्दीन और अजहरुद्दीन पर केस दर्ज किया है। संवाद