सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830एक वर्ष भी नहीं चल पाई करोड़ो की लागत से बनी प्रधान मंत्री सड़क,
सोनभ ,द्रदुल्लहपुर तिराहा से आठ किलो मीटर सड़क का निर्माण कार्यदाई संस्था छात्रशक्ति ने कराया था
सोनभद्र नगवां ब्लॉक के दुल्लहपुर तिराहा से गोटी बांध,चंदौली सीमा से नंदना सरई गढ़ संपर्क मार्ग तक करीब आठ किलो मीटर प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण पिछले वर्ष कार्यदाई संस्था छात्रशक्ति द्वारा कराया गया था जिसमे घटिया निर्माण की वजह से प्रधानमंत्री सड़क एक वर्ष भी नही झेल पाई और जगह जगह से बीचों बीच फट गई और धस गई है पूरी सड़क लगभग फट गई है जगह जगह से धस गई है और उखड़ भी रही है इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं की कितनी गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराया गया है।
क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ध्वस्त पुलिया को तत्काल निर्माण करवाने और कार्यदाई संस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।