Advertisement

सुल्तानपुर-भारतीय जनता पार्टी के नेता और पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी आखिरकार लोकसभा चुनाव में नजर आ गए

http://satyarath.com/

भारतीय जनता पार्टी के नेता और पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी आखिरकार लोकसभा चुनाव में नजर आ गए.

वह गुरुवार को सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र पहुंचे और अपनी मां मेनका गांधी के पक्ष में प्रचार किया. एक जनसभा में वरुण गांधी ने कहा कि जितने लोग यहां और अगर उनको कभी कोई दिक्कत हो तो कोई भी अकेला नहीं होना चाहिए. मैं अपना फोन नंबर बोल रहा हूं. आप लोग नोट कर लीजिएगा. मैं आपको सुरक्षा कवच दे रहा हूं. जिसके पास माता जी (मेनका गांधी) का नंबर है उनके पास और भी बड़ा सुरक्षा कवच है.

वरुण ने कहा कि मेरा एक निवेदन है कि शाम के बाद फोन मत करिएगा आप समझ रहे हैं कि बहुत सारे लोग बहुत खुश होकर मुझको फोन करेंगे. हम लोग नेता नहीं एक बेटे के रूप में आए हैं. अभी से नहीं जब से पैदा हुए तब से यह हमारे लिए कर्मभूमि है. हम सभी परिवार हैं. हमें इस मिट्टी से प्यार है. सब लोग फले फूलें. हम यही चाहते हैं.
वरुण ने कहा कि पूरे देश में 543 जगह चुनाव हो रहे हैं. कई जगह बड़े अनुभवी और करिश्माई लोग चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन एक ही क्षेत्र है जहां के सांसद को न कोई सांसद बुलाता है न, मंत्री जी बुलाता है पूरे क्षेत्र में लोग माता जी बुलाते हैं. मां परमात्मा के बराबर शक्ति होती है. जब पूरी दुनिया साथ दे न दे, मां कभी साथ नहीं छोड़ती है. मैं केवल अपनी मां के लिए बल्कि सुल्तानपुर की मां के लिए समर्थन जुटाने के लिए आया हूं.

वरुण ने कहा कि मां की जो परिभाषा होती है वो वह शक्ति होती है जो सबकी रक्षा करे जो भेदभाव न करे और जो काम आए मुश्किल में और जो निरंतर अपने हृदय में सबके लिए प्यार रखें.

???????? शिवानन्द दूबे ???? ????
सुल्तानपुर

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!