• बालू लदी नाव को पुलिस ने जे. सी. बी. से तुड़वाया।
महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के,घुघली – बिरैची तथा कुशीनगर जनपद के सीमावर्ती नदी क्षेत्र में,हो रहे अवैध बालू खनन की सूचना पर,खनन अधिकारी अजीत कुमार घुघली पुलिस के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए,अवैध बालू खनन क्षेत्र पहुंचे।
जांच के दौरान अवैध बालू माफिया बालू लदी नाव को नदी में छोड़ कर,कुशीनगर जनपद की सीमा में भाग गए।
थानाध्यक्ष घुघली योगेश कुमार सिंह ने,ग्रामीणों की मदद से नाव को घुघली थाना क्षेत्र की सीमा में लाकर,नाव को जे सी बी से तुड़वा दिया।ताकि अवैध बालू खनन माफिया पर अंकुश लगाया जा सके।