Advertisement

जालौन ,पोकलैंड के ऑपरेटर की मशीन खिसकने से नीचे दबकर मौत 

www. Satyarath.com

ब्यूरो चीफ रितिक कुमार 

जिला जालौन 

मोबाइल नंबर 9696136462

जालौन ,पोकलैंड के ऑपरेटर की मशीन खिसकने से नीचे दबकर मौत 

www. Satyarath.comउरई । मंगलवार को मौरंग खदान में लगी पोकलैंड के ऑपरेटर की मशीन खिसकने से नीचे दबाकर मौत हो गई। जिससे खदान पर हड़कंप मच गया को। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना कदौरा थाना क्षेत्र के पथरेहटा स्थित मौरंग खदान की है।

यहां कानपुर देहात जनपद के पुखरायां का रहने वाला अजय पुत्र सुरेश खदान पर पोकलैंड मशीन को चलाता था। रोज की तरह वह मंगलवार को बेतवा नदी से मौरंग निकाल रहा था। तभी एक चट्टान से पोकलैंड मशीन खिसकने लगी तो वह पोकलैंड से कूद गया। जिस कारण वह नदी किनारे पड़ी मौरंग के ढेर पर कूद गया। जहां वह पोकलैंड के नीचे दब गया और उसकी दबने से मौत हो गई।इस घटना को खदान में काम करने वाले अन्य कर्मियों ने देखी तो दौड़ कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने मजदूर को बाहर निकाल कर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विजय पांडे ने कहा की शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों को भी इस घटना के बारे में अवगत करा दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!