• राठरोड़ ओवरब्रिज के ऊपर और नीचे की सड़कों पर लगता है आये दिन जाम
हर रोज जाम में फस जाते है दर्जनों वाहन, राहगीर होते है परेशान
ब्यूरो चीफ रितिक कुमार जिला जालौन उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर 9696136462
उरई(जालौन)। शहर के मौनी मंदिर से राठरोड़ की ओर जाने के लिए ओवरब्रिज का निर्माण करवाया गया है।इसी ओवरब्रिज से राठरोड़ गल्ला मंड़ी से आने वाले और जाने वाले यहीं से गुजरते है। जहां पर हर रोज हजारों की संख्या में वाहन गुजरते है जिसकी बजह ओवरब्रिज के ऊपर सैकड़ों की संख्या में वाहनों का जाम लग जाता है जिसकी बजह से आम जनता को यहां से निकलने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ओवरब्रिज की यातायात ब्यवस्था को नियंत्रण रखने के लिए आधा दर्जन के लगभग ट्रैफिक सिपाहियों व होमगार्ड जवानों की डयूटी भी हर रोज लगाई जाती है इसके बाद भी लोगों को हर रोज लगने वाले जाम से निजात नहीं मिल पा रही है।बताते चले कि राठरोड़ ओवरब्रिज से क्षेत्र के पड़ने वाले दर्जनों ग्रामों के ग्रामीण भी वाहन लेकर यहीं से बाजार के खरीददारी करने आते है और जाते है। इसके अलावा भारी वाहनों की भी आना जाना ओवर ब्रिज से रहता है इसके अलावा शहर के अंदर आने के लिए कोई रास्ता भी नहीं है यहीं बजह है कि राठरोड़ ओवरब्रिज पर जाम की स्थिति दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है।जिसका कोई समाधान निकलता नहीं दिखाई दे रहा है।
Leave a Reply